छत्तीसगढ़ में आज सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, जिला कलेक्टर ने इस वजह से जारी किए आदेश

जगदलपुरः Holiday in chhattisgarh छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के बस्तर संभाग के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते निचली बस्तियों सहित कई इलाकों में पानी भर गया है। हालात को देखते हुए बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने सभी स्कूलों में छुट्टी रखने का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़े :- Aadhar Card Update: आधार कार्ड में पसंद नहीं है अपनी फोटो, ये है बदलने का आसान तरीका
वहीं, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, के कुछ हिस्सों और गोवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र में सोमवार 8 अगस्त से लेकर मंगलवार 9 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले 72 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, धमतरी व गरियाबंद जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है।
ये भी पढ़े :- School Education Minister- स्कूल शिक्षा मंत्री के बहू ने फाँसी लगाकर की खुदखुशी, इलाके में पसरा सन्नाटा
Holiday in chhattisgarh मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी कर्नाटक, कोंकण, गोवा और ओडिशा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी। वहीं, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में आज बारिश हो सकती है। इसके अलावा विदर्भ, गुजरात, पश्चिम बंगाल में 8 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।
Holiday in chhattisgarh वहीं, सुकमा जिले में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश के बाद छिंदगढ़ ब्लॉक के कई इलाक़ों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। छिंदगढ़- कांजीपानी मार्ग मूसलाधार बारिश के बाद बंद हो गया है। हालात को देखते हुए एसपी सुनील शर्मा व कलेक्टर हरीश एस. ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे उफनती नदी को पार न करें।
ये भी पढ़े :- सावन के आखिरी सोमवार को इस मेले में मची भगदड़, तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत, सीएम ने जताया शोक