सोशल मीडिया पर हथियार दिखना पड़ा महंगा, पुलिस ने शहर के लेडी डॉन समेत 2 लोगों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। इन दिनों युवाओं के बीच सोशल मीजिआ का काफी क्रेज है। यूथ पॉपुलैरिटी पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। तो वहीं इन दिनों सोसल मीडिया पर कई युवा हथियारों का प्रदर्शन कर लोकप्रियता बढ़ाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन उन्हे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि इसके लिए उन्हें सलाखों के पीछे भी जाना पड़ सकता है। दरअसल, ग्वालियर में सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर खुद को लेडी डॉन बताने वाली युवती को पुलिस ने उसके दो साथियों सहित एक पिस्टल व दो कट्टों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। (Gwalior lady don arrest)
READ ALSO-बिल्हा विधानसभा में नफरत छोड़ो भारत जोड़ो के नारों के साथ शुरू हुई भारत जोड़ो पदयात्रा
पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया गिरफ्तार
युवती ने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर लिखा था-शेरनी अभी जिंदा है। इसके बाद पुलिस टीम ने युवती का पीछा कर उसे व उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल लगभग 10 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक युवती हथियार का प्रदर्शन करते हुए खुद को लेडीडॉन बता रही थी। पुलिस की साइबर सेल ने इस वीडियो की पड़ताल करते हुए युवती को ढूंढा। युवती को दो दिन पूर्व एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के दफ्तर में बयान के लिए बुलाया। बयान देने के बाद युवती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की, जिसमें उसने लिखा-शेरनी अभी जिंदा है। (Gwalior lady don arrest)
पहले से है मामले दर्ज
युवती की इस पोस्ट के बाद क्राइम ब्रांच की महिला आरक्षक अर्चना कंषाना ने युवती के ठिकानों पर निगरानी शुरू की। निगरानी करते हुए पुलिस टीम ने युवती को उसके दो साथियों के साथ पिस्टल व कट्टों के साथ कोटेश्वर मंदिर व काली माता मंदिर के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़ी गई युवती सिमरप्रीत कौर गिल है। साथ ही उसका साथी हरेंद्र यादव ओर सौरभ राठौर को हथियारों के संबंध में पूछताछ करते हुए आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है। हनी के भाई सनी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज बताए गए हैं, एक प्रकरण हनी के खिलाफ भी दर्ज बताया गया है।
READ ALSO-CG NEWS: SOS माना में दुष्कर्म कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, पहले आरोपी का नहीं हुआ…
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी