युवक-युवती जंगल में बना रहे थे संबंध, देखते ही तांत्रिक ने कपल के इन अंगों में डाल दिया…

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले में पिछले हफ्ते हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जानकारी मिली है कि गोगुंदा क्षेत्र में शादीशुदा शिक्षक और प्रेमिका की हत्या नाजायज रिश्तों और अंध विश्वास का नतीजा थी जहां सोनू कुंवर (31) और राहुल (32) को शहर के ही एक तांत्रिक भालेश कुमार (55) ने टोटके के बहाने मार डाला। तांत्रिक ने टोना-टोटका के बहाने शादीशुदा युवक और उसकी प्रेमिका को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा, और उस दौरान उन पर पहले फेवीक्विक फेंका और बाद में चाकू और पत्थरों से उनके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। (Girlfriend boyfriend Romance in Jungle)
यह हुई थी घटना
जानकारी के मुताबिक, मृतक राहुल मीणा एक टीचर था। 18 नवंबर को राहुल के पिता चतर सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि 15 नवंबर की शाम को राहुल बाइक से निकला था और घर वापस नहीं आया। 18 तारीख को बहू ने उसे फोन किया तो उसका मोबाइल गोगुन्दा थाने पर मिला। पुलिसकर्मियों ने एक शव मिलने की सूचना दी। घरवाले गोगुन्दा हॉस्पिटल मोर्चरी पहुंचे, तो वहां राहुल का शव देखा। वहीं, मृतक युवती के परिवार के सदस्य भी थे। बताया गया कि दोनों के शव शव जंगल में नग्न अवस्था में मिले और बॉडी पर कई वार के निशान थे।
दोनों ही थे शादीशुदा
उदयपुर पुलिस अधीक्षक (SP) विकास कुमार ने बताया कि दोनों ही शादीशुदा थे और मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा था। उनके अनुसार शवों के मिलने के बाद करीब 50 जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और 200 लोगों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध तांत्रिक भालेश कुमार (55) पुत्र गणेशलाल जोशी को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में हत्या करने का जुर्म कबूल किया।
तांत्रिक के पास प्यार चढ़ा परवान
बता दें कि सोनू कुंवर और राहुल मीणा का परिवार तांत्रिक भालेश कुमार के यहां आए दिन कष्ट से बचने के लिए जाता था और दोनों भी परिवार से साथ ही आते थे जहां दोनों की मुलाकतें होती थी और धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदल गई लेकिन इस बीच राहुल और उसकी पत्नी का आपस में आए दिन झगड़ा होने लगा। इसके बाद राहुल ने तांत्रिक से मदद मांगी लेकिन तांत्रिक को सोनू और राहुल के बीच प्रेम प्रसंग का पता चल गया जो उसे नांगवार गुजरा। तांत्रिक इसके बाद दोनों को अलग-अलग होने की सलाह दी और दोनों को कष्ट निवारण के लिए जंगल में बुलाया। (Girlfriend boyfriend Romance in Jungle)
READ ALSO-CG NEWS: बहु ने की आत्महत्या, ससुर ने बेटे के खिलाफ FIR दर्ज कराई, दूसरी महिलाओं से थे…
कपड़े खोलते ही डाल दी फेविक्विक
पुलिस के मुताबिक आरोपी भालेश ने दोनों को जंगल में बुलाया और कई दुकानों से फेविक्विक इकट्ठा करके ले गया। इसके बाद पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को उसने राहुल और सोनू कुंवर को सुखाड़िया सर्किल पर बुलाया और कहा कि आज उनकी आखिरी मुलाकात है और इतना कहकर वह दोनों को बाइक पर बिठाकर जंगल ले गया। तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि जंगल में पहुंचने पर दोनों ने आखिरी बार संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की जिस पर तांत्रिक ने हामी भर दी लेकिन जैसे ही दोनों ने कपड़े उतारे भालेश ने उन पर फेविक्विक की बोतल उड़ेल दी जिससे वह दोनों चिपक गए। वहीं इसके बाद तांत्रिक ने दोनों पर चाकू और पत्थरों से ताबड़तोड़ हमले किए और हत्या को अंजाम दिया।
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…