CG BREKING: सब्जी की आड़ में कर रहे थे लकड़ी की तस्करी , वाहन सहित आरोपियों को पकड़कर वन विभाग के टीम ने पकड़ा , जाने पूरा मामला
forest department proceedings सूरजपुर जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर केे द्वारा रात्रि में ग्रामीणों के सहयोग से जंगल के अंदर एक पिकप वाहन में सब्जी की आड़ में लकड़ी की तस्करी करते हुए वाहन सहित आरोपियों को पकड़कर वन विभाग ने कार्यवाही किया है।2 अक्टूबर की रात्री गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम को सूचना दी गई थी गणेशपुर जंगल में एक पिक अप वाहन लकड़ी लोड करने के हिसाब से घुसा है सूचना के बाद तत्काल वन विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से गणेशपुर जंगल के अंदर गई तो वहां आरोपियों द्वारा 6 नग साल का लट्ठा काट कर पिकअप वाहन में लोड करने के फिराक में थे एक नग लट्ठा पिकअप में लोड हो चुका था बाकी 5 लोग नीचे जमीन में था ग्रामीणों और वन विभाग की टीम की आने की सूचना पाते ही आरोपी गढ़ भागने लगे सभी वन विभाग और ग्रामीणों के सहयोग से वाडफनगर बसंतपुर निवासी पिकअप वाहन मालिक आयुष कुमार गुप्ता के पुत्र वह ड्राइवर वीरेंद्र को पकड़ लिया पंचनामा बनाकर के आरोपियों को वन परिक्षेत्र कार्यालय प्रतापपुर लाया गया और उनके ऊपर वन अपराध अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की तैयारी की रही जारी है
forest department proceedings इस संबंध में उप वन मंडल अधिकारी आशुतोष भगत से चर्चा पर उन्होंने बताया कि लगातार लकड़ी तस्करी में लगे गिरफ्तारी की जा रही है विभाग के कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन सही ढंग से करें अन्यथा उसके ऊपर भी कार्यवाही होगी इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के परी क्षेत्राधिकारी विनय टंडन विजय कुजुर अमरनाथ रवि मानसिंह जीतन राम नितेश गुप्ता अशोक गुप्ता ड्राइवर गुल जमान आनंद धनेश वन अन्य वन विभाग के कर्मचारी सक्रिय थे
READ ALSO-Virl Video: विदाई के बाद दुल्हन नहीं कर पाई कंट्रोल, कार में बैठते ही दूल्हे के साथ करने लगी ये हरकत