नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक सहित हॉस्टल प्रभारी पर एफआईआर दर्ज, शिकायत पर जुड़ी थी 7 सदस्यीय जांच टीम
भिलाई:- FIR on Nursing College रस्तोगी कॉलेज की एक छात्रा की फूड पॉइज़निंग से मौत के मामले में प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई है। कॉलेज के डायरेक्टर शशांक रस्तोगी सहित होस्टल प्रभारी माणिक लाल राठौर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देर रात दर्ज की गई है. बता दें कि सप्ताहभर के भीतर एक एक कर रस्तोगी कॉलेज की 65 छात्राएं फुड पॉइज़निंग की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट हुई.
FIR on Nursing College वहीं एक छात्रा की मौत होने पर ये पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में आया। मृतका के पिता की शिकायत छात्रााओं के बयान और प्रशासन द्वारा गठित 7 सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के बाद कॉलेज के प्रबंधक सहित होस्टल प्रभारी के खिलाफ धारा 269 ,270 ,337 ,304 A के तहत स्मृति नगर चौकी में एफआईआर दर्ज हुई है.
ये भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ के इस जिले में 10 रुपये का लालच देकर नाबालिग से कई बार दुष्कर्म, 76 साल के बूढ़े समेत दो गिरफ्तार
FIR on Nursing College दरअसल, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है। एक निजी नर्सिंग कॉलेज की 60 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई हैं। इनमें से एक छात्रा की मौत भी हो गई। हालांकि छात्रा की मौत मामले में कॉलेज प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था।
ये भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में बच्चों का अश्लील विडियों सोशल मीडिया में किया अपलोड , 11 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार