छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
CG NEWS: अहमदाबाद जाएंगे छत्तीसगढ़ के बाल वैज्ञानिक, कांग्रेस के लिए चुने गए …

रायपुर: विज्ञान एंव प्रौद्योगिकीछत्तीसगढ़ के बाल वैज्ञानिक अहमदाबाद जाएंगे और वहां आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में हिस्सा लेंगे। राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में इन बच्चों को चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद् द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन के समापन पर बाल वैज्ञानिकों के नाम की घोषणा की गई है। (elected to Congress)
READ ALSO-CG NEWS: किसानों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी के महानिदेशक डॉ. एस. कर्मकार, ने कहा कि यह आयोजन बच्चों में उनकी रचनात्मकता एवं नवाचार सोच को परिणाम तक पहुंचने में मद्द करता है। हमें बच्चों को अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए हमेशा प्रेरित और प्रोत्साहित करना चाहिए। पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. एल. वर्मा ने कहा बच्चों में वैज्ञानिक रूचि विकसित करने के लिए यह आयोजन सराहनीय है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस एक से तीन दिसम्बर तक पारिस्थितिक तंत्र, स्वास्थ्य और कल्याण के थीम पर आयोजित की गई इस आयोजन में बाल वैज्ञानिको ंद्वारा अनेक नवाचार और शोधकार्य प्रस्तुत किए गए ।
READ ALSO-CG NEWS: प्रभारी प्राचार्य बनने पर श्री के के यदु को दी शुभकामनाएं…
गौरतलब है कि 26 जिलों से कुल 1305 परियोजनाएं में से राज्य स्तर पर 130 परियोजनाओं का ऑफलाईन एंव वर्चुअल मोड में प्रस्तुत किया गया। जिसमें से राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेने के लिए 16 परियोजनाओं को चयन किया गया। अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में छत्तीसगढ़ राज्य से शामिल होने वाले बाल वैज्ञानिक में इस प्रकार है वैज्ञानिकों में प्रियांश भादुड़ी, नंदिता केवट, रूपशिखा साहू, दिशा साहू, प्रियांशु पटेल, राधिका कंवर, भूमिका जोशी, अन्विका गुप्ता, कोरम सैमुअल, महेश्वर साहू, जाह्नवी ठाकुर, किरण कंवर, खुशी झा, मनोहर बघेल, राधिका, एवं अनन्या सिंह, शामिल है। (elected to Congress)
- रायपुर VIP रोड पर वन-वे नियम लागू, सिर्फ एयरपोर्ट जाने वालों को मिलेगी एंट्री, उल्लंघन पर ₹2,500 जुर्माना…
- कोयला घोटाला: सौम्या चौरसिया के निज सचिव जयचंद कोसले गिरफ्तार, 14 दिन की रिमांड पर मांगी अनुमति…
- राजधानी के VIP रोड स्थित Zouk क्लब में हंगामा, युवक पर जानलेवा हमला…
- नवरात्र 2025: माँ बम्लेश्वरी धाम में सजा दरबार, डोंगरगढ़ में उमड़े भक्तों की भीड़
- CG News : खेत से लौट रहे ग्रामीण को हाथी ने पटककर मार डाला, वन विभाग ने दी सहायता राशि…