देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

BREKING: त्योहारी सीजन में आम आदमी को मिली बड़ी राहत, खाने के तेल समेत इन चीजों के दाम घटे, यहां देखें नई कीमतें

नई दिल्ली : Edible oil prices down : त्योहारी सीजन से पहले आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दशहरा से पहले खाने के तेल और खाने-पीने के अन्य सामानों की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। त्योहारों के पहले खाने-पीने की चीजों के दामों में आई गिरावट से लोगों को राहत मिली है। सरकार ने सोमवार को कहा कि एक महीने में 11 आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दाम में दो से 11 फीसदी तक कम हुए हैं।

READ ALSO-BREKING: शख्स ने बनाया गोल गप्पा शेक, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे


11 फीसदी घटे पाम ऑयल के दाम
Edible oil prices down : खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर लिखा है कि जरूरी चीजों के दाम कम हुए हैं। इससे परिवार को मासिक बजट के मोर्चे पर राहत मिली है। पाम ऑयल का दाम दो अक्टूबर को अधिकतम 11 फीसदी घटकर 118 रुपये प्रति लीटर पर आ गया जबकि पिछले महीने दो तारीख को यह 132 रुपये प्रति लीटर था।

3 फीसदी गिरे सरसों के तेल के दाम
Edible oil prices down : सरसों तेल की कीमत तीन फीसदी घटकर 173 रुपये से 167 रुपये प्रति लीटर हो गई। मूंगफली तेल का भाव दो फीसदी घटकर 189 रुपये प्रति लीटर से 185 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

छह फीसदी कम हुए वनस्पति घी के दाम

Edible oil prices down : इसके अलावा वनस्पति घी के भाव छह फीसदी घटकर 152 रुपये से 143 रुपये किलो पर आ गया है। सूरजमुखी तेल के दाम भी छह फीसदी घटकर 176 से 165 रुपये लीटर जबकि सोयाबीन तेल के भाव पांच फीसदी कम होकर 156 से 148 रुपये लीटर पर आ गये।

दाल की कीमतों में भी आई गिरावट

Edible oil prices down : दालों में चने का भाव चार फीसदी घटकर 71 रुपये प्रति किलो, मसूर तीन फीसदी घटकर 94 रुपये किलो और उड़द दाल दो फीसदी घटकर 106 रुपये प्रति किलो रहे। मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि वैश्विक बाजार में दाम में नरमी से घरेलू स्तर पर खाद्य तेल के दाम में कमी आई है। वैश्विक स्तर पर दाम में नरमी और आयात शुल्क में कमी से खाद्य तेलों के खुदरा दाम कम हुए हैं।

कम हुई आलू-प्याज की कीमते

Edible oil prices down : प्याज की कीमत आठ फीसदी कम होकर 26 रुपये प्रति किलो से घटकर 24 रुपये प्रति किलो पर आ गयी। वहीं, आलू के दाम सात फीसदी घटकर 28 रुपये प्रति किलो से 26 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

READ ALSO-VIRL VIDEO: महिला का E-Cigarette पिता वीडियो हुआ वायरल, अब पुलिस गरबा स्थलों पर

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button