BIG BREAKING: ED की छापेमारी को लेकर CM Bhupesh का बयान, एजेंसियों की मदद से डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है बीजेपी सरकार, 6000 करोड़ के चिटफंड घोटाले पर कहा…
रायपुर| (CM bhupesh on ED Raid ) : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED की टीम ने प्रदेश में कलेक्टर, कारोबारियों, नेताओं समेत अफसरों के ठिकानों पर दबिश दी है। मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर ED की रेड पड़ी है। सुबह 5 बजे ED की टीम के दर्जन भर से अधिक अधिकारी टीम में शामिल है। ED की टीम बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत पर पहुँची है। रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर में भी पड़ा है छापा। विश्नोई के यहां भी कार्रवाई चल रही है। अब इस कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ के मुखयमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि
READ ALSO-CG BREAKING: गैस सिलेंडर में आग लगने से तीन लोग झुलसे, इलाज जारी…
केंद्र सरकार पर सीएम ने बोला हमला
सीएम भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार और जांच एंजेंसियों पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि ED -IT की कार्रवाई से केंद्र राज्य सरकार को डराने की कोशिश कर रही है। हालाँकि सीएम भूपेश ने इस बात को पहले भी कहा था की जांच एंजेंसियों के सहारे केंद्र सरकार पर इस तरह का प्रहार करेगी।
उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि चुनाव तक इस तरह की कार्रवाई होगी, लेकिन जनता जान चुकी है। केंद्र में बैठी भाजपा सरकार कैसे सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। 6 हजार करोड़ के चिटफंड घोटाला पर ईडी-आईटी की कार्रवाई क्यों नहीं होती ?
ED ने इनके यहां मारे छापे
(CM bhupesh on ED Raid ) दुर्ग, भिलाई, रायपुर समेत कई जगह ईडी की कार्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू, कलेक्टर रानू साहू के रायगढ़ स्थित निवास, माइनिंग हेड IAS जेपी मौर्या के रायपुर स्थित आवास और आईएएस विश्नोई, अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में अजय नायडू, अग्नि चंद्राकार, लक्ष्मी तिवारी, रजनी तिवारी, बादल मक्कड़, सौरभ लुनिया, रायगढ़ में नवनीत तिवारी के यहां, बिलासपुर में सुनील अग्रवाल, प्रिंस भाटिया, प्रियदर्शनी नगर में अनीश कुरैशी के यहाँ ED की कार्रवाई चल रही है।
READ ALSO-BREAKING: बारिश की वजह से गिरा कच्चा मकान, गंभीर रूप से इतने लोग की मौत