CG NEWS: बस्ती में हुए बेजा कब्जा को कराया खाली, बड़े पैमाने पर किया था कब्जा, जाने पूरा मामला

The encroachment in the: भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवा विभाग की टीम ने गुरुवार को सूर्या नगर बस्ती में हुए बेजा कब्जा को खाली कराया। बीएसपी की टीम ने पाया कि भिलाई निगम के पूर्व पार्षद नरेश कोठारी और अन्य लोगों ने यहां बड़े पैमाने पर कब्जा किया था। उसने बाहर से आए मजदूर वर्ग के लोगों को औने-पौने दाम में जमीन बेचकर पूरी बस्ती बसा दी थी। बीएसपी ने पूरी बस्ती को जेसीबी चलाकर जमीदोज कर दिया।
The encroachment in the: भिलाई स्टील प्लांट की टीम मरोदा क्षेत्र में सूर्या नगर बस्ती कार्रवाई करने पहुंची थी। उन्होंने यहां नाला के दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर 1.25 करोड़ रुपए कीमत की लगभग 10,000 वर्ग फीट जमीन को कब्जामुक्त कराया। इस जमीन में नगर पालिक निगम के पूर्व पार्षद नरेश कोठारी और अन्य लोगों ने कब्जा कर सीमेंट पोल बनाने की फैक्ट्री संचालित की थी।
The encroachment in the: बीएसपी और रिसाली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजदूगी में तीन जेसीबी मशीन चलाकर पूरे निर्माण को जमीदोज कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन 100 से अधिक संख्या में तैनात पुलिस बल ने उनके विरोध को दबा दिया।
The encroachment in the: गरीब मजदूरों ने लगाई गुहार, कहा- हो गए बेघर
इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग बेघर हो गए। उन्होंने बताया कि वो लोग दूसरे राज्य से यहां रोजी मजदूरी करने आए हैं। नरेश कोठारी ने इस जमीन को अपना बताते हुए उन्हें जमीन बेची थी। इसके बाद उन्होंने यहां अपनी पूरी जमा पूंजी लगाकर मकान बनाया था। वे अब आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।इन लोगों ने किया था बेजा कब्जा
बीएसपी जमीन पर पूर्व पार्षद नरेश कोठारी के साथ ही जहीर खान, अजय सिंह, मिली, जितेंद्र कुमार, काशीराम जोशी, लक्ष्मी सूर्यवंशी, राजकिशोर गिरी ने कब्जा किया हुआ था। इन सभी के खिलाफ संपदा न्यायालय की ओर से कार्रवाई की गई।
READ ALSO-BREAKING NEWS: एक बार फिर आधे शहर में पांच घंटे के लिए बिजली गुल, जाने पूरी खबर
- Couple Romance Video: चलती स्कूटी पर रोमांस करता कपल का वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश…
- कनाडा में फिर लारेंस बिश्नोई गैंग का आतंक: गोल्डी ढिल्लन ने तीन रेस्टोरेंट्स में फायरिंग की जिम्मेदारी ली…
- कोरबा में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, CRPF जवान समेत 2 की मौत, एक घायल…
- बिहार चुनावी रण में छत्तीसगढ़ की एंट्री: सीएम साय और भूपेश बघेल समेत कई नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी…
- सक्ती में आरकेएम पावर प्लांट हादसा: लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 7 गंभीर घायल…