CG BREAKING: नगर की स्वच्छता को मजबूत करने, पांच नई सफाई ऑटो का पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
गरियाबंद:- To strengthen the cleanliness: नगर के स्वच्छता को बेहतर करने तथा घर घर से कूड़ा कचड़ा कलेक्शन करने नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने छोटी दीपावली देव उठनी के अवसर पर पांच नई ऑटो रिक्शा का उद्घाटन किया। ये रिक्शा मणि कंचन में कचड़ा संग्रहण करने वाली महिला दीदी को सौंपी की गई। इसके पहले विधिवत पांचों रिक्शा की पूजा अर्चना भी की गई।
READ MORE: CG NEWS : राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव का आज समापन, ये होंगे मुख्य अतिथि
To strengthen the cleanliness: नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा की नई रिक्शा मिलने से महिला सफाई कर्मी दीदीयों को कूड़ा कचड़ा संग्रहण में सहूलियत होगी। एक साथ बड़ी मात्रा में कचड़े का संग्रहण होगा साथ ही ये रिक्शा सुगमता से नगर के विभिन्न वार्डो और गालियों में आ जा सकेगा। इससे रोजाना घरी से निकलने वाला कचड़ा आसानी से मणि कंचन केंद्र तक पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि रिक्शा में तीन प्रकार का सूखा कचड़ा, गीला कचड़ा और कूड़ा अलग अलग संग्रहण किया जाएगा।
To strengthen the cleanliness: पूजा अर्चना के बाद पालिका अध्यक्ष ने सभी ऑटो रिक्शा महिलाओं को हस्तांतरित कर दिया। जिसके बाद नगर भ्रमण भी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सीएमओ टायसन रात्रे, सभापति आसिफ मेमन, पद्मा यादव, नीतू देवदास, पार्षद ऋतिक सिन्हा, प्रतिभा पटेल, ज्योति सहनी, विमला साहू, सांसद प्रतिनिधि प्रहाद ठाकुर, छगन यादव, ईजी अश्वनी वर्मा, केशनाथ साहू, पुरषोत्तम चंद्राकार, दुष्यंत साहू, अजय ध्रुव, भूपेंद्र कश्यप, गुलशन साहू,