BREAKING NEWS: बूढ़ी राप्ती नदी का जल स्तर बढ़ा, 150 से ज्यादा गांव में घुसा पानी, जाने पूरी खबर
Water level of Budhi: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बीती रात दो जगह से बांध टूटने से कई गांवों में पानी घुस गया. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. जिस कारण सिद्धार्थनगर के इटावा तहसील क्षेत्र में बूढ़ी राप्ती नदी में जल स्तर बढ़ने से उस पर बना बांध दो जगहों से टूट गया है. जिसकी वजह से 150 से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि सोनौली नानकार के पास अशोगवा-मदरहवा बांध टूट गया. वहीं रात को लगभग 2 बजे बांसी तहसील के धड़िया के पास भी बांध टूट गया. सिद्धार्थनगर के इटावा तहसील क्षेत्र में बूढ़ी राप्ती नदी में जल स्तर बढ़ने से उस पर बना बांध दो जगहों से टूट गया है. जिसकी वजह से 150 से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए हैं.
Water level of Budhi: बांध टूटने के चलते सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं. लोग अपने घरों का सामान लेकर पलायन कर रहे हैं.ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिले में इस समय राप्ती औरबूढ़ी राप्ती नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं जिस कारण स्थिति खराब होती जा रही है. नदी के इर्द-गिर्द बसे दर्जनों गांव का संपर्क मुख्य मार्ग से देर रात टूट गया है.
Water level of Budhi: लोगों ने प्रशासन पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया
राप्ती नदी का बढ़ता जलस्तर लोगों के होश उड़ा रही है. कई गांवों का सड़कों से संपर्क टूट चुका है. अब लोगों के पास नाव ही एकमात्र सहारा बचा है. राप्ती नदी का पानी गांव में भर रहा है और लोग नाव के सहारे सुरक्षित ठिकाना खोज रहे हैं. लोगों के अनुसार हाल ही में बांध का काम हुआ था जिसमें घोर अनियमिता बरती गई, जिससे बांध टूट गया है. लोगों ने प्रशासन पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया है.
Water level of Budhi: घरों की छतों पर बैठे लोग
बलरामपुर में सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. चारो तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. यहां स्कूल, घर सब पानी मे डूबे हैं. लोग या तो घरों की छतों पर या फिर ऊंचे स्थानों पर लिए हुए हैं. राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फ्लड पीएसी के जवान डटे हुए हैं. राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी है. हालांकि, यहां कई ऐसे इलाके हैं, जहां राहत और बचाव नहीं पहुंची है. बाढ़ ग्रस्त इलाके में सबसे ज्यादा समस्या पीने के पानी को लेकर है.
READ ALSO-Big Breaking: मानवता शर्मसार ! सूटकेस में बंद मिला नवजात शिशु का शव, CCTV खंगाल रही पुलिस…