छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की अपील – खो-खो, कबड्डी, बिल्लस, गिल्ली डंडा व अन्य खेल खेलते हुए अपनी फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर करें साझा
Bhupesh Baghel’s appeal Chhattisgarhia Olympics मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ’छत्तीसगढ़िया ओलंपिक’ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से अपील करते हुये कहा है – यदि आप भी ‘छत्तीसगढिया ओलम्पिक’ में भाग ले रहे हैं, तो आपको खेलते हुए हम सब देखेंगे..
READ ALSO-लड़कियों पर नेताओं ने की पैसों की बारिश, दशहरा उत्सव में अश्लील डांस! Video Viral
Bhupesh Baghel’s appeal Chhattisgarhia Olympics सभी खेलते हुए अपनी फोटो/वीडियो हैशटैग #CGOlympics2022, #KhelboChhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है। उन्होंने अपनी अपील में कहा कि प्रतिभागी मुझे @BhupeshBaghelCG/@BhupeshBaghel/@BhupeshBaghelinc टैग/मेंशन भी कर सकते हैं।
Bhupesh Baghel’s appeal Chhattisgarhia Olympics मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का 6 अक्टूबर से शुभारंभ किया गया है।
READ ALSO-BREAKING: शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सैलेरी में होगी 10% की बढ़ोत्तरी, नियम व शर्ते लागू, इन प्रक्रिया
Bhupesh Baghel’s appeal Chhattisgarhia Olympics इसका समापन विभिन्न छः स्तरों में होते हुए अंतिम चरण राज्य स्तर पर 6 जनवरी 2023 को होगा। दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है।
READ ALSO-CG BREAKING : 36 वें नेशनल गेम्स में आकर्षी कश्यप ने छत्तीसगढ़ को दिलाया GOLD…
Bhupesh Baghel’s appeal Chhattisgarhia Olympics उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल के विजन के अनुरूप छत्तीसगढ़ में पारम्परिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए पहल की गई है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक से प्रतिभागियों को एक ओर जहां मंच मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल भावना का विकास होगा।