CG NEWS: टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार कार, दो की मौत, तीन घायल

बिलासपुर में तेज रफ्तार जायलो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो लोगों की मौत और तीन लोग घायल हो बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। दरअसल, पांच दोस्त शुक्रवार को जायलो कार मे पिकनिक मनाने कोटा क्षेत्र के कोरी डेम पहुंचे थे। देर रात वापस आते समय हादसे के शिकार हो गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई बाकी तीन लोग घायल हैं। गाड़ी के अचानक टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। मृतकों का नाम पुलिस लाइन के अरजू और बैकुंठपुर के रहने वाले श्रेया बताया जा रहा है। (Auto volcado por reventón de llanta)
फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। सभी दोस्त पिकनिक मनाकर देर रात शहर वापस लौट रहे थे इसी बीच दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना पर पुलिस मौका पर पहुंची और राहगीरों के मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। (Auto volcado por reventón de llanta)
- बलौदाबाजार में गांजा-शराब बिकने वाले अड्डे पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त…
- सुकमा में 45 लाख का गांजा बरामद, पुल के नीचे छिपाकर रखी गई थी खेप…
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…