CG NEWS: राज्य के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा
रायपुर : छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बच्चों में कुपोषण और एनीमिया की स्थिति को दूर करने के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई आज राज्य मंत्री परिषद् की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब प्रदेश के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण होगा। फोर्टिफाइड चावल उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशनकार्डधारियों को अप्रैल 2023 से वितरण किया जाएगा। प्राथमिकता, अन्त्योदय, एकल निराश्रित, निःशक्जन, श्रेणी के राशनकार्डधारियों को वर्तमान में दिए जा रहे सामान्य चावल के स्थान पर फोर्टिफाइड चावल मिलेगा। (Arroz fortificado con hierro y vitaminas)
READ ALSO-CG NEWS: आठ सिंचाई योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत
गौरतलब है कि सार्वभौम पीडीएस के तहत खाद्यान्न सुरक्षा के साथ-साथ पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा एनीमिया एवं अन्य पोषक तत्वों की कमी को दूर करने नवम्बर 2020 से कोण्डागांव जिले में फोर्टिफाइड चावल वितरण प्रारंभ किया गया है। वर्तमान में मध्यान्ह भोजन योजना तथा पूरक पोषण आहार योजना में प्रदेश के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य के 10 आकांक्षी जिले (कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाडा, बीजोपुर, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा) तथा 02 हाई बर्डन जिले (कबीरधाम एवं रायगढ़) में फोटिफाइड चावल का भी वितरण किया जा रहा है।
READ ALSO-CG NEWS: सामुदायिक भवन निर्माण के लिए इतने लाख की राशि स्वीकृत
आयरन और विटामिन से भरपूर है फोर्टिफाइड चावल
फोर्टिफाइड चावल पोषक एवं स्वास्थ्यवर्धक है। यह आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 से युक्त होता है। इसमें मौजूद आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 जैसे पोषक तत्व बड़ो एवं बच्चों में खून की कमी नहीं होने देता है तथा खून निर्माण एवं तंत्रिका तंत्र के सही ढंग से कार्य में सहायक होता है। फोर्टिफाइड चावल के फायदे के संबंध में जिले के राशनकार्डधारियों को आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानीन, एवं उचित मूल्य दुकानों में बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से फोर्टिफाइड चावल को पकाने के तरीके एवं उपयोग के संबंध में समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है। (Arroz fortificado con hierro y vitaminas)
- रायपुर में नशीली टेबलेट बेचते युवक गिरफ्तार, एक्टिवा की डिक्की से नशीली टेबलेट जब्त, युवक गिरफ्तार…
- CG Breaking :तिल्दा के Chemical Factory में भीषण आग, धमाकों से मची अफरातफरी, दूर-दूर तक फैली लपटें…
- Raipur News: राजधानी रायपुर में अनुविभागीय व तहसील कार्यालय ,तो बदल जाएगा रायपुर तहसील का एड्रेस…
- Open School: ओपन स्कूल की समय सारणी जारी:12वीं की परीक्षा 26 और 10वीं की 27 मार्च से शुरू…
- छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच देर रात जमकर विवाद, शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे छात्र के साथ मारपीट का आरोप…