CG BREKING: बसों पर बढ़ रही भीड़, संचालक ढाई गुना तक किराया वसूल रहे हैं, जाने पूरा मामला
रायपुर: agree to cancel the train रायपुर से होकर गुजरने वाली अलग-अलग रूट की आए दिन ट्रेनें कैंसिल हो रही है। जो चल रही है, वे भी घंटों लेट है। इसका फायदा उठाते हुए बस संचालक रायपुर से अंबिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़, देवभोग सहित अन्य राज्यों में आवागमन करने वाली बसों में ढाई गुना तक ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। राज्य सरकार ने किराया बढ़ाने के साथ ही इसकी सूची यात्री बसों में चस्पा करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, किसी भी बस में सूची तक नहीं लगाई गई है। उल्टे यात्रियों द्वारा किराए के संबंध में पूछताछ करने पर परिचालक द्वारा विवाद कर बस से उतारने की धमकी दी जारी है। वर्तमान में रायपुर स्टेशन की तरफ की दोनों बडी रेल लाइन पर मेगा ब्लॉक से 85 से अधिक ट्रेनें रद्द हैं। इसके चलते बसों में भीड़ बढ़ गई है।
READ ALSO-Chhattisgarh News: शराब तस्करी में पकड़ाया भाजपा नेता, 13 लीटर शराब के साथ पकड़ाया बीजेपी
agree to cancel the train गौरतलब है कि राज्य सरकार ने डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए अगस्त 2021 में बसों का किराया 25 फीसदी तक बढ़ाया था। सामान्य से लेकर एसी और लग्जरी बसों में स्लीपर का किराया 1.20 रुपए से 2 रुपए प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया था। लेकिन, तय किराए का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। रेलगाडिय़ों के बंद होते ही बसों में ढाई गुना तक का किराया वसूल किया जा रहा है। बकायदा इसकी टिकट भी यात्रियों को बेखौफ दी जा रही है। यात्री बसों का उपयोग मालवाहक वाहनों की तरह किया जा रहा है। जबकि परिवहन विभाग द्वारा यात्री परमिट जारी किया गया है। लेकिन, बसों के उपर रैक बनाकर और अंदर सामानों का परिवहन किया जा रहा है।परिवहन विभाग और पुलिस का अमला इसकी जांच तक नहीं करता है।
READ ALSO-नवरात्रि के लिए गाइडलाइन जारी,गरबा के लिए लेनी होगी ADM की अनुमति,10 बजे के बाद डीजे या साउंड