19 साल की मॉडल के साथ कार में किया बलात्कार,..जाने पूरा मामला

केरल के कोच्चि में चलती कार में 19 वर्षीय मॉडल से कथित बलात्कार के मामले में एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक कोडुंगल्लूर के तीन लोगों ने बृहस्पतिवार रात अपने वाहन में कासरगोड की रहने वाली लड़की का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने बताया कि शहर के कक्कानाड में रह रही पीड़िता को उसकी एक राजस्थानी महिला मित्र ने एक डीजे पार्टी में आमंत्रित किया था और इन लोगों से उसका परिचय कराया था। (19 year old model raped in car)
बाद में शराब के नशे में धुत होने के बाद आरोपी मॉडल को अपने वाहन में ले गए और उसके साथ ‘सामूहिक दुष्कर्म’ किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ मेडिकल सुबूत बताते हैं कि वह घायल हो गई थी। अपराध करने के बाद, लोगों ने पीड़िता को कक्कनाड में छोड़ दिया।’’ यह मामला तब सामने आया जब एक निजी अस्पताल ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जहां पीड़िता को उसकी साथी ने आज सुबह भर्ती कराया। (19 year old model raped in car)