क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
छत्तीसगढ़ CRPF कमांडेंट ऑफिसर ने बचाया करंट में फसे बच्चे की जान…….

रिपोर्टर मोहित सागर- सुकमा जिले के फंडिगुंडा में दोपहर के समय में एक बच्चा बिजली के खंभे के पास खेल रहे थे उसी दौरान बिजली पोल के करेंट लगने से बच्चे घायल हो गया ,
इसकी खबर नजदीकी CRPF कैंप के 228 बटालियन कमांडेट ऑफीसर के आर चौधरी, और जयशंकर ठाकुर ने कोंटा हॉस्पिटल से एम्बुलेंस को सूचना देकर बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुचाया गया,
आपको बता दे कि CRPF कैंप के मेडिकल विभाग डॉ अशोक कुमार के जरिये बच्चे को सुचारू रूप से उपचार किया गया और कोंटा अस्पताल भेजा गया, आपको बता दे कि किसी भी समय CRPF कैंप के आपस ऐसे भी कुछ घटना या ग्रामीणों को परेशानी होती है तो CRPF के द्वारा उपचार किया जाता है और ग्रामीणों का मदद किया जाता है।