बारसूर के मंगनार में सल्फी पिने को लेकर विवाद में संगे बड़े भाई के बेटे ने अपने बड़े पिता को उतारा मैत के घाट……

बारसूर ।बारसूर के मंगनार गांव में बेटे ने बड़े पिता को मौत के घाट उतार दिया है। दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार में शराबी छोटे भाई के बेटे रयतू ने बड़े पिता को अपने घर में जलती हुई लड़की से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
आग से जलती लकड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या
पुलिस का कहना है कि मंगनार निवासी सदर राम व छोटे भाई के बेटे रयतू राम शुक्रवार शाम शराब पीकर घर आया। यह देख उसके बेटे पापा सदर ने शराब पीने को मना कर दिया। इस बात पर गुस्साए रयतू ने पास ही पड़ी जली हुई लड़की से सदर के शिर के नीचे के हिस्से में एक के बाद एक वार कर दिए। इसके बाद सदर घायल होकर वही गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद से वारदात के बाद रयतू मौके से फरार हो गया था।
दोनों में हमेशा होता था झगड़ा
वारदात की जानकारी मिलने पर बारसूर थाना प्रभारी सुरेन्द्र पांभोई , धंधा राम यादव, पवन पुजारी सहित मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रयतू राम शराब का आदी है। शराब पीकर आने की बात को लेकर अक्सर बाप-बेटे व बड़े पिता में झगड़ा हो रहता था। इसी बात से रयतू राम नाराज था। शुक्रवार शाम जब रयतू राम शराब पीकर आया तो सदर राम ने फिर अपने बड़े पिता सदर को शराब पीकर आने को लेकर कुछ कहा। इसके बाद रयतू राम ने अपने ही अपने बेटे बाप की हत्या कर दी।