छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
Breaking News: दो दंतैल हाथी वन परिक्षेत्र पांडुका में किया प्रवेश, खेत खलिहान की ओर आगे बढे…

गरियाबंद: दो दंतैल हाथी पैरी नदी पार कर वन परिक्षेत्र पांडुका अंतर्गत परिसर पोड़ कक्ष क्रमांक PF 70 मे प्रवेश किया है। ग्रामीणो की सुरक्षा हेतु हाथी मित्र दल एवं पांडुका स्टाफ द्वारा ग्रामीणो को सतर्क किया जा रहा है। पोंड बिट पांडुका परिक्षेत्र के जंगल से दोनों हाथी धिरे धिरे खेत खलिहान की ओर बढ़ रहा है घटकर्रा की ओर जा सकता है। वहीं फारेस्ट विभाग ने ग्राम घटकर्रा पचपेड़ी बोडराबंधा विजयनगर कुम्हारमरा अतरमरा तैरेगा सांकरा मुरमुरा फुलझर गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। तो वहीं ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें यात्रीगण रात्रि में वनविभाग से सलाह लें कर हाथी प्रभावित क्षेत्र से आगे बढ़ने की बात कही है।