BREAKING: महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, फिर पति और देवर के साथ मिलकर दी…

चाईबासा: झारखंड के चाईबासा में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताया है। वहीं, पुलिस ने हत्याकांड के 1 महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। (master plan of murder)
READ ALSO-CG BREAKING: शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, 28 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
हत्या का बनाया गया मास्टर प्लान
दरअसल, जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत सोनुवा के टुनियां स्टेशन में बीते 16 अक्टूबर को रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था। इस घटना को सुसाइड माना जा रहा था, लेकिन पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक पिंटू प्रधान का प्रेम संबंध धुनामारा की एक शादीशुदा महिला ज्योति सुरीन के साथ था। इसे लेकर महिला के पति सत्यपाल सुरीन एवं भाई कसरुवां गांव के टेकलाल नायक काफी गुस्से में थे। उन लोगों ने पिंटू की हत्या की योजना बनाई।
हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंका
15 अक्टूबर शाम को ज्योति सुरीन ने प्रेमी पिंटू प्रधान को अपने घर बुलाया। वहां पहले से पति सत्यपाल व देवर मौजूद थे। तीनों ने मिलकर युवक की हत्या कर शव को स्कूटी से कसरुवां गांव समीप टुनियां स्टेशन ले जाकर पटरी पर रख दिया ताकि ट्रेन के चपेट में आकर शव क्षत-विक्षत हो जाए जिससे यह हत्या की घटना आत्महत्या प्रतीत हो। वहीं, हत्या में प्रयुक्त काले रंग का एक डबल लेयर प्लास्टिक, नायलॉन रस्सी, स्कूटी, मृतक का मोबाइल, तीनों अभियुक्त के पास से जब्त किया है। (master plan of murder)
READ ALSO-BREAKING: सरकारी क्वार्टर में कई घंटे से कांस्टेबल लड़की के साथ कर रहा था ऐसा काम, आ रही थी ऐसी
विवाहिता ने अपना जुर्म कबूला
इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक का धुनतारा गांव की एक विवाहिता के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। ये बात विवाहिता का पति जान गया था। पुलिस का कहना है कि विवाहिता ने पुलिस के सामने प्रेमी की हत्या करने की बात कबूल की है। इसमें विवाहिता का पति और देवर भी शामिल था। पिंटू हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…
- CG NEWS: तेज रफ़्तार कार की कहर, कार ने ली महिला की जान मौके पर दर्दनाक मौत…