BREAKING NEWS: रेलवे का बड़ा फैसला बिलासपुर से चलने वाली गाड़ियों में लगेगा एक्स्ट्रा कोच, जाने पूरी खबर
Railway’s big decision will: रेलवे ने कोरोना काल में बंद बिलासपुर जोन से चलने वाली सभी 200 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही 127 पैसेंजर ट्रेनों को बहाल कर दिया है। वहीं, यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए 42 ट्रेनों में AC और शयनयान एक्स्ट्रा कोच की सुविधा भी मुहैया कराई है। ताकि, अब यात्रियों को सफर करने में किसी तरह दिक्कतें न हों।
READ ALSO-BIG BREAKING: महंगाई से मिला छुटकारा, एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए अब…
Railway’s big decision will: कोविड-19 संक्रमण के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन की स्थिति में रेलवे ने यात्री गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया था। उस समय देश के अलग-अलग स्थानों पर फंसे प्रवासियों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया था। इस दौरान जैसे-जैसे संक्रमण कम होता गया। यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद धीरे-धीरेट्रेनों का संचालन पूर्ववत किया जा रहा है।
Railway’s big decision will: जाेन की 200 एक्सप्रेस और 127 पैसेंजर ट्रेनें बहाल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से कोरोनाकाल के पहले 343 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था, जिसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। रेलवे के CPRO साकेत रंजन ने बताया कि इनमें से अधिकांश ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 200 मेल/एक्सप्रेस और 127 पैसेंजर/लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। अब 16 पैंसेजर और लोकल ट्रेनें हैं, जिसे शुरू नहीं किया गया है। वह भी इसलिए क्योंकि इन पैसेंजर ट्रेनों को चलाने में दिक्कतें आ रही है, जिसके कारण उन्हें शुरू नहीं किया जा सका है।
Railway’s big decision will: यात्रियों की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल, 42 ट्रेनों में लगाए एक्स्ट्रा कोच
रेलवे के अफसरों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से त्यौहारों के समय में यात्रियों को अधिक से अधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान में 42 ट्रेनों में अतिरिक्त शयनयान और वातानुकूलित कोच लगाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में दो एसी थ्री और दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक एसी थ्री अतिरिक्त कोच की स्थाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसी तहर यात्रियों की सुविधाओं के लिए गाड़ी संख्या 05755/05756 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल के सभी 5 स्लीपर कोच को सामान्य कोच घोषित करते हुए यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा दी गई है। इससे यात्रियों को किफायती दरों में स्लीपर कोच में सफर करने की सुविधा मिलेगी।
READ ALSO-CG BREAKING: रायपुर समेत प्रदेश के 4 शहरों की वायु गुणवत्ता सही नहीं, इसे सुधारने केंद्र ने…