
गरियाबंद: परंपरागत चली आ रही त्यौहार तीजा पोला में बहनों का विशेष महत्व रहा है। इस त्यौहार में माताएं बहने ससुराल से अपने मायके तीजा मनाने आती है जिस त्यौहार को आज माननीय यशस्वी भूपेश बघेल जी द्वारा पोला के इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री निवास आमंत्रित कर त्यौहार मानते हैं।
छत्तीसगढ़ के व्यंजन ठेठरी खुरमी एवं शाडी भेंट करके अपने मुखिया एवं भाई होने का दायित्व निभा रहे हैं उसी परंपरा को गांव शहर के सभी परिवारों में परंपरागत मनाते आ रहे हैं। वही राजिम विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता शैलेंद्र साहू ने भी इस परंपरा को लगातार निभाते हुए कई वर्षों से राजिम क्षेत्र के बहनों को तीजा पोला के अवसर पर सम्मान पूर्वक आमंत्रित कर सम्मान एवं श्रीफल भेट करते आ रहे है।
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी माताएं और बहाने एक साथ शैलेंद्र साहू जी के निज निवास पोला के अवसर पर पहुंची और अपने भाई शैलेंद्र साहू से मुलाकात कर उन्हे ढ़ेरो शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।