BREAKING NEWS: सरकार ने पूरी कर ली तैयारी, पीएम किसान योजना के तहत सालाना कितने रुपये मिलेंगे, जाने पूरी जानकारी
Government has completed preparations: केंद्र सरकार ने राज्यों के जरिए पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लैंड रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन करवाया है. साथ ही ई-केवाईसी के जरिए उनकी पात्रता को जाना है. अब एक साथ 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेगी सरकार. किसानों के बैंक खाते में इस दिन आएंगे 2000 रुपये, सरकार ने पूरी कर ली तैयारीपीएम किसान योजना के तहत सालाना 6000 रुपये मिलते हैं.
READ ALSO- BIG BREAKING : प्रदेश की जनता को ख़ुशख़बरी ! आज CM खाते में ट्रांसफर करेंगे 345 करोड़ 59 लाख रुपए
Government has completed preparations: मोदी सरकार अपनी सबसे बड़ी किसान योजना पीएम किसान स्कीम (PM kisan yojana) की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर को जारी कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को पूसा परिसर में कृषि-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन की शुरुआत करेंगे. कृषि मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इसी मौके पर किसानों के लिए 2000-2000 रुपये की किस्त रिलीज की जाएगी. टीवी-9 डिजिटल ने पहले भी लिखा था कि 15 से 20 अक्टूबर के बीच किसानों को पीएम किसान योजना का पैसा मिल जाएगा.
Government has completed preparations: केंद्रीय कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार करीब 10 करोड़ किसानों के लिए सरकार एक साथ 20 हजार करोड़ रुपये की रकम एक साथ ट्रांसफर करेगी. इसे ट्रांसफर होने के पहले आप ई-केवाईसी जरूर करवा लें. वरना पैसे रुक सकते हैं. बताया जा रहा है कि देश के ज्यादातर रजिस्टर्ड किसानों के लैंड रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन हो चुका है. अधिकांश लोग ई-केवाईसी भी करवा चुके हैं. इसलिए अब पैसा ट्रांसफर करने में देरी नहीं की जाएगी.
क्यों हुआ किसानों का वेरिफिकेशन?
Government has completed preparations: किसान 12वीं किस्त के पैसे का अगस्त से ही इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, अब तक इसे वेरिफिकेशन के अभाव में रोका गया था. ताकि पात्र किसानों को ही पैसा मिले और अपात्रों को इसके दायरे से बाहर करके उनसे वसूली की जा सके. सरकार ने 54 लाख अपात्र किसानों को चिन्हित किया है जिन्होंने 4300 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम अवैध तरीके से ली हुई है. सरकार की मंशा इस पैसे को वसूलकर पात्र किसानों तक पहुंचाने की है. सरकार इसलिए ई-केवाईसी और लैंड रिकॉर्ड वेरिफिकेशन करवा रही थी. ताकि सही लोगों तक ही पैसा मिले.
Government has completed preparations: पीएम किसान की मूल शर्त है जमीन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत केंद्र सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में सालाना तीन किस्तों में 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. अप्रैल से अब तक सरकार 11,26,30,643 किसानों के बैंक अकाउंट में 2000-2000 रुपये भेजे हैं. इसके सबसे ज्यादा लाभार्थी उत्तर प्रदेश में हैं. योजना के तहत सिर्फ उन्हीं लोगों को लाभ मिल सकता है जिनके पास खेती योग्य जमीन है. इसलिए सरकार ने वेरिफिकेशन करवाकर देखा है कि जिन लोगों को लाभ मिल रहा है उनके पास वाकई जमीन है या नहीं.
v