Breaking News: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, गोली कमर छूकर निकली…
लखनऊ: लखनऊ. इस वक्त की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है जहां भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में जानलेवा हमला हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हमले में गोली चंद्रशेखर की कमर को छूकर निकली है. जिस गाड़ी से फायर किया गया, वह उसका नंबर प्लेट हरियाणा का था. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे यूपी में सरगर्मी तेज हो गई. पुलिस भी घटना की पड़ताल के लिये पहुंची है. एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि आधे घंटे पहले, चंद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने सहारनपुर में गोलीबारी की थी. एक गोली उन्हें छूते हुए निकल गई. वो ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप rjnewslive.com पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ rjnewslive.com पर…