दो नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, लड़कियों ने की शादी की जिद ,तो घोंट दिया गला
breaking news निघासन क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग लड़कियों की दुष्कर्म के बाद गला घोटकर हत्या के मामले को पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से देख रही है। एसपी संजीव सुमन का दावा है कि लड़कियों के शादी की जिद पर अड़ने से दूसरे समुदाय के युवकों ने दोनों बहनों को गला घोटकर मार डाला। बकौल एसपी, गांव के ही छोटू ने लालपुर गांव के जुनैद, सुहेल और हफीजुर्रहमान उर्फ मंझीलका से दोनों बहनों की पहचान कराई थी। बुधवार दोपहर बाद ये तीनों आरोपी दोनों बहनों को अपने साथ खेत पर ले गए थे। वहां जुनैद और सुहेल ने पहले दोनों से दुष्कर्म किया, फिर दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी।
breaking news बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे एसपी संजीव सुमन ने खुलासा किया कि तीनों अभियुक्त बाइक से गांव आए थे, जिसके बाद वह लड़कियों को बहलाकर खेत में ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद लालपुर के ही करीमुद्दीन और आरिफ को फोन करके बुलाया। साक्ष्य मिटाने के लिए दोनों शवों को दुपट्टे से खैर के पेड़ से लटका दिया और मौके से फरार हो गए।
जुनैद और सुहेल के इशारे पर घर से निकली थीं दोनों बहनें
breaking news पुलिस के मुताबिक जुनैद और सुहेल के इशारे पर बुधवार की दोपहर बाद दोनों बहनें घर से निकली थीं। ग्रामीणों के हवाले से यह भी दावा किया कि दोनों बहनें जुनैद और सुहेल से अक्सर मिलती थीं और बृहस्पतिवार को भी तय जगह पर मिलने गई थीं। पीड़ित परिजनों ने जहां मुख्य आरोपी छोटू को कठघरे में खड़ा किया और अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया, वहीं पुलिस का दावा है कि छठा अभियुक्त छोटू घटनास्थल पर था ही नहीं। वह लड़कियों को आरोपियों से मिलवाने में साजिशकर्ता के तौर पर शामिल रहा है। हालांकि, परिजनों ने भी बेटियों को अगवा करने वालों की पहचान से इनकार किया और उन्होंने घटनास्थल पर छोटू की मौजूदगी को नकारा।
आईजी-एसपी के बयान से नाराज दिखे परिजन
breaking news बुधवार को एसपी संजीव सुमन और आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह के प्रथमदृष्टया आत्महत्या की बात कहने पर बृहस्पतिवार को परिजनों ने नाराजगी जताई। परिजनों ने कहा कि आरोपी उनके घर के सामने से बेटियों को अगवा करके ले गए, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि बहला फुसलाकर लड़कियों को ले जाया गया, जबकि खुद आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने देर रात बातचीत के दौरान कहा था कि वह जो लिखकर देंगे, जो कहेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी आत्महत्या की बात कोई आधिकारिक वर्जन नहीं था। मौके पर जो लगा वह बात बातचीत में कही थी, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई है। पहले दोनों बहनों की गला दबाकर हत्या की गई, जिसके बाद शवों को पेड़ से लटकाया गया था। सभी छह अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना की जा रही है। पॉक्सो एक्ट के साथ ही एससी/एसटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। – संजीव सुमन, एसपी