Breaking News: बलौदाबाजार के करहीबाजार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा गया, आरोपी गिरप्तार वाहन जब्त
बलौदाबाजार: शराब की अवैध परिवहन का मामला इन दिनों पूरे प्रदेश की समस्या बनी हुई है, ताजा मामला है बलौदाबाजार का जहाँ करहीबाजार गांव का एक शख्श अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया. शराब की अवैध परिवहन का मामला इन दिनों पूरे प्रदेश की समस्या बनी हुई है, ताजा मामला है बलौदाबाजार का जहाँ करहीबाजार गांव का एक शख्श अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया. Breaking News balodabajar chhattisgarh
तोमेश सेन: शराब की अवैध परिवहन का मामला इन दिनों पूरे प्रदेश की समस्या बनी हुई है, ताजा मामला है बलौदाबाजार का जहाँ करहीबाजार गांव का एक शख्श अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया. शराब की अवैध परिवहन का मामला इन दिनों पूरे प्रदेश की समस्या बनी हुई है, ताजा मामला है बलौदाबाजार का जहाँ करहीबाजार गांव का एक शख्श अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया. : दिनांक 06.09.2022 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिश कुमार साहू के नेतृत्व में चौकी करहीबाजार पुलिस द्वारा आरोपी शंकर निषाद पिता रूमुक निषाद उम्र 30 साल साकिन करहीबाजार चौकी करहीबाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ0ग0) को शिवनाथ नदी भूवन पटेल के चाल के पास ग्राम करहीबाजार में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब परिवहन करते मोटर सायकल पैशन प्रो क्र. सीजी 04 डी आर 1321 में के पीछे में बांधे एक सफेद खाद बोरी को चेक करने पर बोरी के अंदर रखे 33 पांव कुल 5.940 बल्क लीटर कीमती 2640/रू. एवं मोटर सायकल पैशन प्रो क्र. सीजी 04 डी आर 1321 कीमती 20,000/रू. मिलने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी शंकर निषाद को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। Breaking News balodabajar chhattisgarh
इसे भी पढ़े…बलौदा बाजार : करही बाजार शासकीय हाई स्कूल में शिक्षक दिवस पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन..
नाम आरोपी – (1) शंकर निषाद पिता रूमुक निषाद उम्र 30 साल साकिन करहीबाजार चौकी करहीबाजार
थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ0ग0) Breaking News balodabajar chhattisgarh
जप्ती- 33 पांव कुल 5.940 बल्क लीटर कीमती 2640/रू. एवं मोटर सायकल पैशन प्रो क्र. सीजी 04 डी आर 1321 कीमती 20,000/रू. कुल जुमला 22640/रू.
इस कार्यवाही में सउनि मालिक राम भारद्वाज, संतकुमार बिंझवार, मिर्जा अब्बास, आरक्षक अरविन्द कुर्रे, वेदप्रकाश मरावी का विशेष योगदान रहा।
इसे भी पढ़े… छत्तीसगढ़ में शराब और स्टील कारोबारियो पर इनकम टैक्स का छापा, मुख्यमंत्री बघेल ने दिया बड़ा बयान