ब्रेकिंग् :- महिला समूह से कमिशन मांगने का हथकरघा बुनकर संघ के अध्यक्ष मोतिलाल देवांगन के ऊपर लगा आरोप मुख्यमंत्री से किया गया शिकायत……

रायपुर :- राजधानी रायपुर स्थित महिला स्व सहायता समूह के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा बुनकर संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन के ऊपर कमीशन मांगने का बड़ा आरोप लगा है महिला समूह के अध्यक्ष शोभा ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कुछ दिनों पहले महिला स्व सहायता समूह संगठन के अध्यक्ष को अपने कक्ष में बुलाकर समूहों को जारी गणवेश सिलाई कार्य आदेश के एवज में कमीशन मांग किया गया था एवं कमीशन नहीं देने पर आदेश निरस्त कराने की धमकी दी गई थी जिसके बाद बहुत से महिला स्व सहायता समूहों ने अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री को सामूहिक आवेदन देकर शिकायत किया गया था।
जिसके बाद संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन द्वारा शिकायत वापस लेने समूह के महिलाओं पर कई प्रकार से दबाव डाला गया और अवकाश के दिन स्व सहायता समूह संगठन की अध्यक्ष शोमा ठाकुर को जबरदस्ती से जाने के लिए उनके घर जादमी भी भेजा गया जिसकी शिकायत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं मंत्री गुरु रुद्र कुमार से किया गया है इसके बाद हाथकरघा संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन द्वारा महिलाओं को प्रताड़ित करने का नया हथकड़ा अपनाते हुए वकील के माध्यम से मानहानि का नोटिस भेजवा दिया गया जिसका महिला समूह ने समय रहते वकील के माध्यम से जवाब दिया गया।
महिला स्व सहायता समूह संगठन के अध्यक्ष शोभा ठाकुर ने बताया कि मोतीलाल देवांगन से समूह के साथ-साथ बुनकर सहकारी समिति व संघ के कर्मचारी भी परेशान है। सभी क्षेत्रों में मोतीलाल देवांगन के कारण धरना प्रदर्शन, हड़ताल, शिकायत लगातार हो रहे है इसके बाद भी संघ के अध्यक्ष मोतीलाल अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे है और सभी का प्रताड़ित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।