बलरामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सनावल में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उमाशंकर राव को सस्पेंड किया। जानकारी के मुताबिक मुआवजा वितरण में देरी और समय पर व्यवस्थापन ना होने पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई की है.
वही जल संसाधन विभाग के ईई उमाशंकर राम को भी सस्पेंड किया है. कन्हार अन्तर्राज्यीय सिंचाई परियोजना में लापरवाही बरतने का आरोप है.
read also-सीएम भूपेश बघेल ने कसार लड्डू, ठेठरी, खुरमी, जैसे स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों से किया मुँह मीठा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती प्रक्रिया निरस्त – महासमुंद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न 14 संविदा रिक्त पदों की नियुक्ति के लिए 02 जुलाई 2021 को विज्ञापन जारी किया गया था।
read also- गौ मूत्र भी खरीदेगी सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक और बड़ी घोषणा परिष्कृत कर बनाएंगे दवाइयां
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि भर्ती प्रक्रियाधीन थी, लेकिन विभिन्न आपत्तियों के कारण गठित जांच समिति द्वारा जिला कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात् भर्ती प्रक्रिया को निरस्त किए जाने की अनुशंसा की गई।
इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी संविदा भर्ती सूचना 01 फरवरी 2022 द्वारा जारी कौशल परीक्षा, शारीरिक नाप जोख हेतु मेरिट, चयन एवं प्रतीक्षा सूची की संविदा भर्ती प्रक्रिया को निरस्त की गई है।