अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कामेंग सेक्टर (Kameng Sector) के ऊंचाई वाले हिस्से में हिमस्खलन में दबे भारतीय सेना के 7 जवान शहीद हो गए. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि शहीद 7 जवानों के शव हिमस्खलन वाली जगह से निकाले गए हैं. बता दें कि सैन्यकर्मी एक गश्ती दल में शामिल थे, वे रविवार को आए हिमस्खलन में फंस गए थे.
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भारी बर्फबारी के साथ खराब मौसम होने की लगातार सूचना मिल रही है. वहीं गश्ती दल के हिमस्खलन में फंसने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. बचाव कार्यों में मदद करने के लिए विशेष टीमों को एयरलिफ्ट किया गया था.
हिमाचल प्रदेश में भी हो रही बर्फबारी
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण कई जगहों पर हिमस्खलन की भी खबरे हैं. राज्य के चार राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 731 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. सड़कों पर पड़ी बर्फ से जहां-तहां गाड़ियां फंस गई हैं. हिमस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने गए पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. हिमस्खलन के कारण कई जगहों पर जन जीवन भी प्रभावित हुआ है.