छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BREAKING : सुरजपुर वन मंडल बिहारपुर वन परिक्षेत्र मे अचानक 7 हाथियों हुई बेहोश, वन विभाग की बड़ी चिंता……..

प्रतापपुर / सूरजपुर वन मंडल के बिहार पुर वन परीक्षेत्र गांव सोनबहरा गांव मे 7 हाथियो के बेहोश होने की खबर आ रही है सोनबहरा गांव मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमा से लगा गांव है जो वनपरिक्षेत्र बिहारपुर वन मंडल सुरजपुर मे आता है।
सुचना मिलते ही पुरा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और मौके पर डाक्टरों की टीम भेजी गई है ओडगी के उपवनमंडलाधिकारी मनोज शाह ने बताया की हम सब घटना स्थल के लिए निकल गए है घटना स्थल पर पहुचने से ही स्थिती स्पष्ट हो पाऐगी