BREAKING पलारी – सहायक शिक्षक संघ फेंडरेशन वेतन विसंगति को लेकर 13 दिसंबर को करेंगे विधानसभा घेराव……

धनेश आडिल पलारी – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक संघ अपनी एक सूत्री मांग को लेकर लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है सहायक शिक्षक का कहना कि व्याख्याता और शिक्षाक के वेतन में 2700 का अंतर होता है वही सहायक शिक्षक और शिक्षक के वेतन में 10000 का अंतर हो गया। पहले 700 से 800 का अंतर था।
सहायक शिक्षक संघ…
चुनाव के समय छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार अपने मांग पत्र में घोषणा किये थे की कांग्रेस की सरकार आते ही सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को जल्द दूर किया जाएगा। लेकिन अब तीन साल पूरे होने जा रहे है। वही 12 मार्च 2021 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए थे तात्कालिक मुख्यमंत्री के सलाह से मंत्री रविन्द्र चौबे ने शिक्षकों की मांग को पूरा कर दिया जाएगा लेकिन कोरोना काल को वजह बता कर टाल दिया।
वही 5 सितंबर को शिक्षाक दिवस पर आंदोलन पर जाने की बात सामने आया तो रातो रात समझौता कर तीन माह के लिए कमेटी बनाया लेकिन तीन माह पूरा होने के बाद भी वेतन विसंगति दूर नही हुआ। इन्ही मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ के पूरे सहायक शिक्षक संघ एक सूत्री मांग को लेकर वेतन विसंगति को लेकर 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव करने जा रहा है अब देखना होगा की 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव करने में मजबूर होता है या इनकी मांगे पूरे होते है