छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BREAKING : दंतेवाड़ा में आग तापने के दौरान आग से झुलसी बच्ची ….

मामला दंतेवाड़ा ज़िले के ग्राम पंचायत रेखा का है तड़के सुबह ठंड के कारण एक बालिका आग के पास बैठी हुई थीं और झुलस गई घटना सुबह का बताया जा रहा है जब बालिका के पास घर के कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे और बालिका अकेले आग के पास बैठी हुई थी।
बालिका के पिता के बताए अनुसार बालिका को आग के पास बिठाकर सभी सदस्य अपने अपने काम में व्यस्त थे तभी आग की चिंगारी उसके स्वेटर में गिरी होगी और देखते ही देखते आग के लपेटो में बदल गई तभी कपड़ा बेचने गए व्यक्ति की नज़र उस बालिका पर पढ़ी और उसके स्वेटर को फाड़कर उसके शरीर से अलग किया गया और एम्बुलेंस की सहायता से बारसूर हॉस्पिटल लाया गया नही तो हादसा और भयानक रूप ले सकता था।