
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेंरा खदान में हुई पाइपलाइन चोरी के मामले में फरार 3 आरोपियों को लखनपुर पुलिस ने ग्राम कटकोना से गिरफ्तार कर 9 जून दिन गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेंरा खदान गार्ड प्रभारी मोहम्मद रिजवान खान अमेरा खदान में हुए चार नग पाइप चोरी के मामले में लखनपुर थाना पहुँच 5 जून को रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया था.(Police arrested)
लखनपुर पुलिस आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 34 भा द स के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया चोरी की घटना घटित होने एवं चोरी घटना पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में लखनपुर थाना प्रभारी रॉबिंसन गुड़िया के द्वारा टीम गठित करते हुए ग्राम कटकोना गिरफ्तारी हेतु रवाना हुए.
read also-Girls misbehave-राजधानी में लड़कियों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ की बदसलूकी, वायरल हुआ वीडियो
संदेही युवक मनीज रजवार उम्र 19 वर्ष ग्राम कटकोना थाना लखनपुर निवासी को पूछताछ करने पर युवक ने अपना जुर्म स्वीकार किया साथ ही इस कृत्य में शामिल अन्य युवकों के नाम भी उसके द्वारा बताए गए जो घटना दिनांक से फरार थे। लखनपुर पुलिस मनीज रजवार को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमांड में भेजने के बाद फरार 3 आरोपियों की तलाश में लखनपुर पुलिस जुटी थी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रोबिंसन गुड़िया पुलिस टीम के साथ रवाना हुए.
read also-बंफर भर्ती-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए रिक्त पदों पर निकली भर्ती,जाने आवेदन की प्रक्रिया
ग्राम कटकोना पहुंच फरार आरोपी मिथुन सिंह उर्फ मोंटू कवर पिता रमेश्वर सिंह उम्र 19 वर्ष, मुंशी रजवाड़े पिता गोपाल राजवाड़े उम्र 45 वर्ष पोसाउ राम उर्फ पोषण पिता स्व रामदास उम्र 30 वर्ष ग्राम कटकोना निवासी को गिरफ्तार कर 9 जून दिन गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस रोबिंसन गुड़िया सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता प्रधान आरक्षक अनिल कामरे नरेंद्र जांगड़े, आरक्षक राजेश किंडो, चंद्र प्रताप ,पैमासी, राजेंद्र ,वंदे केरकेट्टा सक्रिय रहे.(Police arrested)