Matar Tihar 2023: छत्तीसगढ़ में दीपावली पर्व के साथ ही गोवर्धन पूजा और मातर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है…
छत्तीसगढ़ में दीपावली पर्व के साथ ही गोवर्धन पूजा और भाई दूज का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दीपावली पर्व के साथ ही गोवर्धन पूजा और मातर (भाई दूज) का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा के 1 दिन बाद यदुवंशी धूमधाम से मातर मनाते हैं. रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित में पिछले कई दशकों से मातर की परंपरा राज यादव समाज मनाते आ रहा है. RjNews ने मातर की परंपरा और इसके इतिहास को लेकर यादव समाज से बातचीत किया है.
हर साल उल्लास के साथ मनाते हैं मातर तिहार:
यादव समाज ने बताया “हर साल मातर उल्लास के साथ मनाया जाता है. मुख्यता गौवंश के संवर्धन और पालन को जोड़ते हैं. यह पर्व कृषि संस्कृति और ऋषि संस्कृति से संबंध रखता है. इस दिन गौवंश के संवर्धन पर ज्यादा जोर दिया जाता है.”
दोहा पारकर मनाया जाता है मातर:
देव यादव ने बताया कि “दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा की जाती है. जिसमें अन्नकूट के साथ गायों की पूजा होती है. भाई दूज के दिन यादव समाज के लोगों की तरफ से मातर का उत्सव मनाया जाता है. मातर का पर्व आज से शुरू होता है. इस दौरान सभी स्वजाति बंधु एक दूसरे के घरों पर जाते हैं और देवता धामी में भी पूजा-अर्चना होती है. साथ ही गाजे बाजे के साथ दोहा पढ़ते हुए यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.