
राजधानी रायपुर में अस्थाई कोविड कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं इस प्रदर्शन को लेकर जब आरजे न्यूज़ ने स्वास्थ्य मंत्री से सवाल पूछा तो उनका कहना था कि कोरना योद्धाओं को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया करोना योद्धा बड़ी संख्या में तैनात है कुछ स्टाफ की जो कमी थी उनको 3 महीने के लिए तैनात किया गया था, वह जानते थे कि 3 महीने के लिए तैनात किया जा रहा है, उनको रेगुलर में नही रखा जाना है, 3 महीने के लिए रखा गया था क्योंकि ये नही मालूम था कि कॉरोना कितना चलेगा, फिर 3 महीने से 6 महीने चला, और जब 6 महीने बाद उनका फंड आना बंद हो गया तो उन्हें बिठा दिया गया, क्या इस पर किया जा सकता है इसपर चर्चा जरूर हो रही है,