
जशपुर/बगीचा – जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र के धर्मनगरी सामरबार से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां धर्मांतरण के आरोप में जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने दो पास्टर समेत ईसाई समुदाय के प्रचार को धर दबोचा है।जनजाति सुरक्षा मंच बगीचा के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विनोद भगत ने बताया कि सामरबार गांव के सहादन नामक व्यक्ति के घर मे लगभग 40 व्यक्तियों को बैठा कर बाहर से आये दो पास्टर और एक प्रचारक के द्वारा गांव के लोगो को बहला फुसला कर घर मे बैठा कर चंगई सभा के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था.
Read More: जशपुर जिले के ताइक्वांडो खिलाडी अभिषेक कुजूर यूनिवर्सिटी नेशनल चैंपियनशिप के लिए रवाना
Changai Sabha in Karma- जिसकी जानकारी जैसे ही हमे लगी और हम लोग सीधे वहां पहुंच गये और हमे देखते ही वहां मौजूद सभी व्यक्ति भागने लगे जहां बाहर से आये फास्टर भी भागने की कोशिश कर रहे थे तभी हमारे द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया जिसके बाद वहां की माहौल गर्मा गयी।उन्होंने आगे बताया कि तत्काल इस मामले की जानकारी उनके द्वारा जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत को दिया।वहीं बताया जा रहा है कि अब मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है। इस मामले में बगीचा थाना प्रभारी ने बताया कि जलसा चंगई होने की शिकायत प्राप्त हुई थी हमारे द्वारा मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की जा रही है,इस मामले में कुछ देर बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Read More: साइबर क्राइम हेल्पलाईन नंबर 1930’ से मिल रही है सफलता
Changai Sabha in Karma- आपको बता दें कि जिस गांव में यह चंगई सभा चल रहा था यह गांव सामरबार था जिसे धर्म नगरी भी कहना गलत नही होगा क्योंकि यह गांव कैलासगुफ़ा के नजदीक है।सामरबार गांव में ही रामेश्वर संत गहिरा गुरु जी का तपो भूमि और कर्म भूमि है।जहां संत समाज का विख्यात आश्रम है जहां वर्तमान में संस्कृत महाविद्यालय भी संचालित है वहीं वर्तमान में सनातन सन्त समाज के अध्यक्ष गहिरा गुरु के पुत्र बब्रुवाहन जी का भी निवास है।इसी गांव में उनके छोटे भाई गेंदबिहारी सिंह जो वर्तमान में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य भी निवास करते हैं.
खबरें और भी…
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…
- शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल का बढ़ा, 14 दिन की न्यायिक रिमांड, भेजा गया जेल…