CG BREAKING: दुर्गा पूजा से पहले बीएसपी ने बोनस पर चर्चा की , जाने पूरा मामला
भिलाई। Bonus employees before Durga Puja भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को दुर्गा पूजा से पहले दिए जाने वाले बोनस के लिए सेल प्रबंधन ने पहल की है और बैठक भी बुलाई है। वहीं कर्मचारियों के 39 माह के बकाया एरियर पर प्रबंधन की चुप्पी से कर्मियों में नाराजगी है। गुरूवार को इस मुद्दे पर कर्मचारियों ने इंटरनेट मीडिया पर यूनियन नेताओं को घेरना भी शुरू कर दिया है।
READ ALSO-लिव इन में रहने के बाद BF ने पहनाई अंगूठी तो आइरा ने कर दिया Lip Lock,मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शंस
Bonus employees before Durga Puja कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंधन का जोर है कि एरियर पर एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक में निर्णय हो। वहीं जब 19 सितंबर को बोनस की बैठक है तो उसी में एरियर पर चर्चा होनी चाहिए। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचाारियों को दुर्गा पूजा से पहले बोनस (एक्सग्रेसिया) देने प्रबंधन ने कवायद शुरू कर दी है। बोनस की राशि तय करने एवं आम सहमति बनाने 19 सितंबर को सेल प्रबंधन ने दिल्ली में कर्मचारी यूनियनों के नेताओं की बैठक बुलाई है।
Bonus employees before Durga Puja इसमें हर यूनियन के दो-दो पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रबंधन की ओर से बुधवार को यूनियन प्रमुखों को पत्र जारी करने के बाद से कर्मचारियों में उत्साह कम नाराजगी ज्यादा नजर आ रही है। कर्मचारियों ने इंटरनेट पर प्रबंधन और यूनियन नेताओं पर कटाक्ष करने के साथ ही बकाया एरियर के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है।
READ ALSO-BIG BREKING: पत्नी के शरीर के इस हिस्से को गर्म तवे पर जलाया, फिर बच्चों के साथ भी की ऐसी हरकत, जाने
Bonus employees before Durga Puja बना रहे दबाव, यूनियन उठाए मुद्दा कर्मचारियों ने आज इंटरनेट मीडिया पर सेल प्रबंधन द्वारा यूनियन नेताओं को बोनस को लेकर होने वाली बैठक की सूचना पत्र की प्रति को शेयर करते हुए भड़ास निकाली है। कर्मचारियों का कहना है कि इस बैठक में भी जब एनजेसीएस यूनियन के दो-दो प्रतिनिधियों को बुलाया है तो यूनियन के उच्च नेता समझदारी दिखाएं और इसमें शामिल होते हुए प्रबंधन पर दबाव बनाएं कि बकाया एरियर पर कुछ निर्णय हो सके।