एक तरफ बॉलीवुड की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज हो रही है तो वहीं क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माता रॉकी दासवानी की छत्तीसगढ़ी फिल्म कबड्डी भी उसी दिन रिलीज हो रही है। छत्तीसगढ़ के रॉकी दासवानी ने बताया कि बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों की फिल्मों के दर्शक अलग होते हैं, इसलिए चिंता जैसी कोई बात नहीं है, उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नारी प्रधान फिल्म कबड्डी को महिला वर्ग का प्यार जरूर मिलेगा क्योंकि इस फिल्म की कहानी लगभग हर महिला से जुड़ी होगी।
महिलाओं को कबड्डी के दंगल में पुरुषों से जोर आजमाइश करते देखना एक अलग अनुभव साबित होगा। बहरहाल रॉकी और रानी के संवादों में सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाकर सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया है और इस फिल्म के साथ छत्तीसगढ़ के रॉकी के फिल्म भी लगने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि छत्तीसगढ़ के दर्शक छत्तीसगढ़ के रॉकी को कितना प्यार दे पाते हैं।