राजधानी रायपुर
राजधानी के समता कॉलोनी में दो दिवसीय राधे एग्जीबिशन फैशन लाइफस्टाइल का आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के श्याम खाटू मंदिर समता कॉलोनी में दिनांक 11 व 12 जुलाई को दो दिवसीय राधे एग्जीबिशन फैशन लाइफस्टाइल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लेटेस्ट फैशन डिज़ाइन के कुर्ती, टॉप, ट्यूनिक, साड़ी आदि के साथ साथ स्वालंबी महिलाओं द्वारा घर पर हाथ से तैयार किये गए होमेडेकोर, कॉस्मेटिक आदि का प्रदर्शन एवं बिक्री किया जा रहा है। एग्जीबिशन की संचालिका श्रीमती सीमा भगत द्वारा बताया गया कि मानसून से ही सावन का माहौल बन जाता है इसलिए विशेष तौर पर राखी स्पेशल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है। यह इस सीजन के पहला एग्जीबिशन है,
जिसमें नए डिज़ाइन की इकोफ्रेंडली राखियों के स्टाल, महिलाओं व टीनएजर्स के लिए फैशनेबल कपड़े के स्टाल लगाए जायेंगे। वहीं पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिला तथा आने वाले त्योहार के लिए महिलाएं भरपूर शॉपिंग कर सकती है