छत्तीसगढ़बड़ी खबर

सिकासार बाँध के उलट क्षेत्र में नहर की मांग को लेकर किसानों के साथ भाजपा की पदयात्रा जारी

फिंगेश्वर :- सिकासार बांध के अतिरिक्त जल को सहेजकर नहर बनाए जाने तथा सूखे बांधों में जलभराव करके अतिरिक्त पानी का सिंचाई सुविधा के लिए उपयोग करने की माँग को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला गरियाबंद के नेतृत्व एवं महासमुंद लोकसभा के साँसद चुन्नीलाल साहू के मार्गदर्शन में जारी पदयात्रा चौथे दिन भी किसानों के साथ जारी रही। चौथे दिन की पदयात्रा प्रभावित क्षेत्र फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम बनगंवा से प्रारंभ होकर गुंडरदेही, तरजुंगा,पथर्री, सोनेसिली, लचकेरा,कोसमखूंटा,खैरझीटी,भेंडरी,सरगोड़ होते हुए जामगांव में सभा के रूप में समाप्त हुई।

Read More: कांग्रेस का 85वां महाअधिवेशन: स्टीयरिंग कमेटी की बैठक शुरू

यह पदयात्रा आगामी पड़ाव में महासमुंद जिले में प्रस्थान करने के बाद राजभवन रायपुर कूच करेगी जहाँ महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सभी किसान और भाजपा कार्यकर्ता हाथों में तख्तियाँ लेकर इस पदयात्रा में शामिल हुए। चौथे दिन की पदयात्रा में मुख्य रूप से महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू शामिल हुए और जामगांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय से स्वीकृत नहर उद्वहन के कार्य के लिए प्रदेश सरकार कार्ययोजना तैयार नहीं कर रही है जिसके कारण सिकासार बाँध के अतिरिक्त पानी का सदुपयोग नहीं हो रहा है फलस्वरूप हजारों एकड़ जमीन सिंचाई की सुविधाओं से वंचित हो रही है और किसानों के हितों की रक्षा करने तथा किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में यह प्रदेश सरकार नाकाम साबित हो रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि किसानों के अधिकारों के किए भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से समर्पित हैं।

प्रदेश सरकार की हठधर्मिता का दुष्प्रभाव यहाँ के किसानों को मिल रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि एक ओर जहां प्रदेश की सरकार किसानों की हितैषी होने का ढोंग करती है वहीं दूसरी ओर किसानों की सुविधाओं के विस्तार के लिए स्वीकृत कार्यों को पूरा नहीं करती है इससे प्रदेश सरकार का दोहरा चरित्र सबके सामने आ गई है। जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि बहुत ही कम बजट में इस कार्य को पूरा करके किसानों को इसका लाभ दिलाया जा सकता है जिसके लिए भाजपा सरकार ने प्रतिबद्धता प्रकट की थी लेकिन प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार कार्यों को पूरा न कर बांध के अतिरिक्त जल का सदुपयोग नहीं कर पा रही है.

Read More: Bank Holidays: इस तारीख में नहीं खुलेंगे बैंक, आने वाले 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

जिसका खामियाजा गरियाबंद और महासमुंद जिले के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि जब जब किसानों की बात होगी और उनके सुविधाओं में वृद्धि के लिए अधिकारों की रक्षार्थ हम सब कदम से कदम मिलाकर किसानों की आवाज को बुलंद करेंगे। इस दौरान पदयात्रा जनसभा में फिंगेश्वर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ प्यारेलाल सोनकर,महामन्त्री मिंजून साहू,दशरथ सिन्हा ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री मनीष हरित,भाजयुमो नेता राजू साहू,बोधन साहू,अरुण सिन्हा,भुवन साहू,विजय कंडरा,नेहरू साहू,रामकिसुन साहू,मेवाराम तारक,रिकेश साहू,खिलेश्वर साहू,बाबूलाल साहू, मनोज यादव,किशोर साहू, गोपेश साहू, नेमीचंद साहू, डिगेश साहू, सियाराम ध्रुव,अजय साहू,सहित भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button