CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 133 केस मिले, 1 की मौत,अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3083,कम हो रहा संक्रमण…

छत्तीसगढ़ में बीते दिनों की अपेक्षा कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। बीते 24 घंटों में 132 मरीज मिले हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 3083 हो गई है। वहीं को-मॉर्बिडिटी के साथ 1 मरीज की मौत भी हो गई है। साथ ही पॉजिटिविटी दर भी कम होकर 10.98% हो गई है।
मरीजों की कम होती संख्या प्रदेश के लिए राहत की खबर है। लेकिन इस लिहाज से टेस्टिंग की संख्या भी कम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 1211 लोगों की जांच बीते 24 घंटे में की गई, जिसमें 132 मरीजों की पुष्टि हुई है। दुर्ग जिले के एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण और अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से हुई है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में 16 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। (133 cases of corona were found in Chhattisgarh)
read more: ग्राम पंचायत बोरिद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुड्डा गुड्डी बिहाव …

16 जिलों से मिले कोरोना मरीज
प्रदेश के 16 जिलों से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि बाकी जिलों से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। सबसे ज्यादा 28 मरीज बलौदा बाजार जिले में मिले हैं। बीजापुर में 27 मरीजों कि पुष्टि हुई है। बिलासपुर में 23 दंतेवाड़ा में 9, बस्तर,रायपुर रायगढ़,सरगुजा और दुर्ग जिले में 6-6 मरीज मिले हैं। जबकि सूरजपुर में 4 राजनांदगांव में 3, कोरबा में भी 3, बालोद और महासमुंद में 2-2 मरीज, कांकेर और धमतरी में 1-1 मरीजों की पुष्टि हुई है। (133 cases of corona were found in Chhattisgarh)
read more: RJ NEWS के निर्देशक देव यादव की ओर से आप सभी को अक्षय तृतीया पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं…
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए थे टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
बीते दिनों सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक में स्पष्ट तौर पर अधिकारियों के विभाग द्वारा लगातार टेस्टिंग बढ़ाए जाने पर जोर देने की बात कही गई थी।
- लोन दिलाने के नाम पर मेडिकल व्यवसायी से 73 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी…
- बीजापुर में 1 स्कूटी पर 5 लड़के स्टंट करते पकड़े गए, पुलिस ने लिया एक्शन…
- ED पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप, कांग्रेस नेता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत…
- रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क सक्रिय, नाबालिग का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच…
- नारायणपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, नक्सलियों का डंप बरामद, विस्फोटक और हथियार जब्त….