हितग्राहियो को सरकारी योजना का लाभ नहीं देने वाले 13 सचिवों पर लगाया गया 8500 का जुर्माना,जानिए किन किन सचिवों पर लगा कितने का जुरमाना

fine on 13 secretaries अनूपपुर के अपर कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने पर 13 सचिवों पर जुर्माना लगाया है। यह सभी सचिव अपने काम में लापरवाही बरतते हुए आवेदक को सही समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दे रहे थे। सचिवों के खिलाफ शिकायत होने के बाद कई बार हिदायत भी दी गई।उसके बाद भी सचिव लगातार अपने काम में लापरवाही बरत रहे थे।जिसके बाद 13 सचिव पर 8500 रुपए का जुर्माना लगाया गया हैं।
read also-अनूपपुर में पुलिस कर रही है लोगो को जागरूक, आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम पुलिस और जनता साथ साथ
अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत हवेली सचिव दिनेश कुमार तिवारी पर 500 रुपए, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रेउंदा के सचिव तुलसी प्रसाद शर्मा पर 1000 रुपए, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत टांकी के सचिव निरंजन जायसवाल पर 500 रुपए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाटोला के सचिव अजय कन्नौजिया पर 500 रुपए, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगवां के सचिव गरुण सिंह पर 500 रुपए, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मलगा की सचिव लक्ष्मी सिंह पर 500 रुपए, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी के सचिव कौशल प्रसाद केवट पर 1000 रुपए, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी नं. 02 के सचिव उत्तमलाल पटेल पर 1500 रुपए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सल्हरो सचिव दिनेश कुमार मौर्य पर 500 रुपए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत कोयलारी के सचिव अहिवरण सिंह पर 500 रुपए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहदी के सचिव सोनू सिंह पर 500 रुपए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत अमदरी के सचिव धनपत सिंह पर 500 रुपए तथा जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरौध की सचिव रानी पनिका पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया हैं।