90 साल की बुजुर्ग महिला 120 कुत्तों के लिए बना रही हैं बिरयानी,रोज भोर में उठकर दादी तैयार करती हैं भोजन…

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 90 साल की एक बुजुर्ग महिला का विडियो, सोशल मीडिया यूजर्स का खूब दिल जीत रहा है. पॉसइनपडल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस विडियो में यह दादी बिरयानी बनाती नज़र आ रही हैं. इस विडियो को कुछ ही दिनों में 1.42 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और 47 हज़ार से ज़्यादा लाइक भी मिले हैं. अब आप सोच रहे होंगे इस विडियो में ऐसी क्या खास बात है कि इस पर इतने लाइक और व्यूज आ रहे हैं. तो आपका सोचना बिल्कुल ठीक है कि दरअसल खास बात बिरयानी बनाने में नहीं है बल्कि खास तो उसके पीछे की वजह है.(woman is preparing biryani)
हर कुत्ता प्रेमी की मानें तो कुत्ते इस धरती पर किसी वरदान से कम नहीं हैं. हालांकि कुछ लोग यू हीं उनसे डरते हैं और उन्हें ना पसंद करते हैं. कुछ सालों पहले तक ऐसा ही कुछ हाल था इन दादी का. लेकिन व्यक्तिगत जीवन की कुछ घटनाओं की श्रृंखला ने उनके दिल को इन जानवरों के लिए पिघला दिया. और अब वह रोजाना करीबन 120 आवारा कुत्तों के लिए खाना बनाती हैं.
सना सक्सेना कुत्तों की देखभाल और पालन करने वाली एक कार्यकर्ता हैं और वह एक एनजीओ भी चलाती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो को सना ने ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था. इस विडियो की शुरुआत होती है कनक के बिरयानी बनाने से और फिर वे लोग जाते हैं आवारा कुत्तों को अपने हाथ से यह बिरयानी खिलाने. ऐसा पहली बार हुआ था कि उनकी पोती अपनी दादी को अपने साथ कुछ आवारा कुत्तों को खाना खिलाने के लिए ले गई.(woman is preparing biryani)
इस विडियो के नीचे सना ने एक बहुत ही भावुक कर देना वाला कैप्शन भी लिखा था. इस कैप्शन में वह लिखती हैं कि उनकी दादी के ऑस्टियोपोरोसिस के कई सारे ऑपरेशन हुए हैं और वह शय्याग्रस्त भी थीं. पर इसके बावजूद उन्होंने अपने और अपने कुत्तों के लिए प्रेम के बीच उनकी बीमारियों को नहीं आने दिया. वह आगे लिखती हैं कि कनक रोज़ सुबह साढ़े चार बजे उठ कर करीबन 120 कुत्तों के लिए खाना बनाती हैं.