छत्तीसगढ़ के हर जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोले जाने के राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा के हमलों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को गांव और गरीब का विकास नहीं दिखता। उन लोगों को केवल चार-पांच उद्योगपतियों का ही विकास समझ में आता है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के कार्यों की बघले ने दी जानकारी
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान बघेल ने राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि हम लगातार वैल्यू एडिशन कर रहे हैं। कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किए हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदलने वाले काम लगातार चला रहे है, जो इनके समझ में नहीं आएगा।
राहुल गांधी ने गिनाए थे छत्तीसगढ़ के काम
बता दें कि एक दिन पहले राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक चुनावी सभा में भूपेश सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि अमेठी के लिए मैंने जो सपना देखा था, उसे छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार पूरा कर रही है। राहुल ने छत्तीसगढ़ में किसानों के कल्याण और आर्थिक विकास के लिए किए जा रहे कामों को गिनाते हुए बताया कि राज्य के हर जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जा रही है।
डा. रमन सिह ने कहा था राहुल झूठ बोलने में नंबर दो पर
है। वे यह भी कह सकते थे कि हर खेत में फूड पार्क बना दिया है या बना देंगे। अब तक यह माना जाता था कि राजनीति में गप्पे हांकने में राहुल का कोई जवाब नहीं है लेकिन अब कांग्रेस में झूठ बोलने के मामले में राहुल नंबर दो पर आ गए हैं।