
बीजापुर: नवरात्र पर्व के दौरान दंतेश्वरी माता के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा हुआ. 23 सितंबर की शाम बीजापुर के एजुकेशन सिटी इलाके में एक भारी-भरकम हाइड्रा वाहन ने सड़क पर चल रहे आठ श्रद्धालुओं को कुचल दिया. इस घटना में 12वीं की छात्रा और नेशनल कराटे चैंपियन साक्षी नक्का की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए.

साक्षी नक्का अपने साथियों के साथ पैदल दंतेवाड़ा माता दर्शन के लिए जा रही थी. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा हाइड्रा वाहन ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस की गिरफ्त में आए ड्राइवर शंकर ने मीडिया के सामने कबूल किया कि उसने महुआ शराब पी रखी थी. उसने कहा कि वह जल्दबाजी में दोस्तों के साथ “अंडा-सब्जी खाने” जा रहा था और तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था.