छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) अपने भेंट मुलाकात अभियान के दूसरे चरण में बस्तर संभाग के जिलों का लगातार दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को बीजापुर (Bijapur) में दो जगह जन चौपाल लगाने के बाद मुख्यमंत्री ने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों और महिला कमांडोज से भी मुलाकात की और बकायदा उनके साथ दोपहर का भोजन भी किया. सीएम ने साथ ही जवानों का हौसला भी बढ़ाया.(Bijapur News)
सीएम ने खुद ली सेल्फी
हमेशा देखा गया है कि सीएम के साथ लोगों ने सेल्फी ली है लेकिन मुख्यमंत्री ने खुद महिला कमांडोज के साथ अपनी सेल्फी ली. यह देखकर महिला कमांडोज भी काफी खुश हुईं. मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर जवान भी बेहद खुश हुए. वहीं मुख्यमंत्री ने पुलिस कैम्प में जवानों के साथ बैठकर भोजन किया और उनका हाल-चाल भी जाना. सीएम ने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.
सीएम ने खुद ली सेल्फी
जवानों से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवापल्ली और भोपालपट्टनम की 40 देवगुड़ियों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों की गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
इसी क्रम में आदिवासियों की आस्था का केंद्र देवगुड़ी के जीर्णोद्धार, परिसर के सौन्दर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं के विकास के कार्य कराए जा रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने देवगुड़ी के विकास के लिए 5 लाख रूपए की राशि भी स्वीकृत की है.(Bijapur News)