Bihar CM Nitish Kumar : बिहार में भारी बिजली संकट है, ग्रामीण और छोटे- शहरों की बात तो दूर राजधानी पटना में लोगों को बिजली की कटौती का सामना करना पड़ रहा है. अब तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम से भी बिजली गुल हो रही है. गुरुवार को पटना में सीएम को भी एक कार्यक्रम में कुछ देर तक अंधेरे में बैठे रहना पड़ा.
M Nitish Kumar : सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम से करीब 15 मिनट तक बिजली गुल रही. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अंधेरे में बैठे रहे. बिजली आने के बाद ही कार्यक्रम की शुरुआत हो सकी. बताया जा रहा है कि सेंट्रल सेक्टर से बिजली की आपूर्ति कम होने की वजह से पिछले कुछ दिनों से सूबे में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है.
15 मिनट गुल रही बिजली
Bihar CM Nitish Kumar : गुरुवार को पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम शाम को आयोजित था. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जब स्टेडियम में पहुंचे तब वहां अंधेरा था. इस दौरान वहां मौजूद दर्शकों में अफरातफरी रही. सीएम के पहुंचने के करीब 15 मिनट बाद बिजली आ गई.
बिहार में बिजली की भारी समस्या
Bihar CM Nitish Kumar : दरअसल बिहार में केंद्रीय सेक्टर से पिछले कुछ दिनों से बिजली की सप्लाई कम हो रही है, गुरुवार को भी सेंटर से बिहार को 1200 मेगावाट कम बिजली मिली. इस वजह से बिहार के कई शहरों में 8 से 10 घंटे तक बिजली गुल रही. गांवों में तो और ज्यादा देर तक बिजली काटी जा रही है. इधर बिहार के एनटीपीसी की चार इकाई पहले से ही शेड्यूल मेंटेनेंस के कारण बंद है.