करनाल: नगदू कस्बे में दो भाईयों की नहर में डूबने की खबर है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई दिल्ली से अपने पैतृक गांव में धार्मिक स्थल पर प्रसाद चढ़ाने के लिए आए थे. जो नदी में डूब गए. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से मंगोलपुरी निवासी सुनील, आनंदपुर धाम दिल्ली के बॉबी निगदू कस्बे के बीड बड़ालवा गांव में अपने चचेरे भाई अमित और साहिल के पास गए हुए थे.
ये चारों लोग अपने पितरों की पूजा करने के लिए करनाल आए थे. मिली जानकारी के मुताबिक पहले चारों ने अपने पितरों की पूजा की. उसके बाद चारों गांव के पास से निकल रही हावड़ी नहर पर जा पहुंचे। नहर पर पहुंचने के बाद चारों अपने हाथ पानी में धोने के लिए नहर के किनारे पर बैठ गए।
इस दौरान चारों का संतुलन बिगड़ गया और वो नहर में गिर गए। अमित और साहिल को तैरना आता था, इसलिए वो तैर कर बाहर निकल गए. जबकि दो दिल्ली से आए दोनों भाई सुनील और बॉबी नहर पानी के बहाव में बह गए. निगदू थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली थी. मौके पर गोताखोरों की टीम को बुलाया गया.
गोताखोरों की तरफ से नहर में दोनों भाईयों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया गया है. जिनको अभी तक खोजा नहीं गया है. जानकारी के अनुसार नहर में बहने वाले दोनों युवक शादीशुदा थे. कुछ साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी. सुनील के पास एक लड़का है और बॉबी की पत्नी गर्भवती है।