बड़ी खबरमनोरंजन

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के शो को फिर मिला 2 हफ्तों का एक्सटेंशन…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। महज 6 हफ्तों के लिए शुरू हुए इस शो को दर्शकों से बेपनाह प्यार मिला है। दर्शकों से मिले भारी रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स ने इस शो को कुछ वक्त पहले ही एक्सटेंड कर 2 हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया था। जिसके बाद ये शो पूरे 8 हफ्तों तक के लिए खींच गया। इसके बाद मेकर्स ने शो में दो दमदार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री करवाई। शो को एक्सटेंशन मिलने के बाद एलविश यादव (Elvish Yadav) और आशिका भाटिया ने घर में कदम रखा। दोनों की एंट्री के बाद गेम में बहार लौटी और ये शो और भी ज्यादा एंटरटेनिंग होने लगा।

बिग बॉस ओटीटी 2 को मेकर्स ने फिर दिया 2 हफ्तों का एक्सटेंशन
अब इस बीच इस शो को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। सामने आ रहीं लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार सलमान खान के इस शो को दर्शकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से मेकर्स ने इसे 2 हफ्तों के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस शो को 2 हफ्तों का और एक्सटेंशन मिलने वाला है। जिससे इस शो के फिनाले में अभी और थोड़ा वक्त लगेगा।

कब होगा बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले?
इन दिनों शो में टिकट टू फिनाले वीक से जुड़ा टास्क चल रहा है। इस कार्य को जीतने वाला कंटेस्टेंट सीधा फिनाले वीक में एंट्री मारने में कामयाब हो जाएगा। अभी तक इस शो का फिनाले 13 अगस्त को होने वाला था। मगर 2 हफ्तों के एक्सटेंशन की वजह से इस शो के फिनाले में थोड़ा और वक्त लगेगा। इसके बाद संभव है कि शो का फिनाले 27 अगस्त को हो।

शो में बिखेरा एलविश यादव और अभिषेक मल्हान ने रंग
इस शो में एलविश यादव की एंट्री के बाद काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिले। शो में यूट्यूबर एलविश यादव और अभिषेक मल्हान के बीच एक गहरी बॉन्डिंग देखने को मिली है। दोनों ही शो के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। साथ ही मनीषा रानी का चुलबुलापन भी दर्शकों को भा रहा है। इन तीनों की दोस्ती शो में जहां खुशी के रंग बिखेर रही है तो वहीं, जिया शंकर और बेबिका धुर्वे के साथ दुश्मनी के भी रंग देखने को मिल रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button