क्राइमछत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़

महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाई,महाराष्ट्र के पुणे शहर से 5 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर: महादेव सट्टा एप से जुड़े मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला झांसे में लेकर बैंक में खाता खुलवाने के बाद बैंक अकाउंट से लाखों-करोड़ों रुपए के लेन-देन का आया है, जिस पर रायपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पुणे शहर से महादेव रेड्डी अन्ना-15 पैनल संचालित करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
प्रार्थी दशरथ निषाद ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने साथी मोहित विश्वकर्मा के आग्रह पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बैंक खाता खुलवा कर दिया. उक्त बैंक खाते में प्रार्थी के आधार कार्ड से जरिए खरीदे गए एयरटेल का सिम रजिस्टर्ड कराकर बैंक पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया.

इसके बाद एक दिन मोहित विश्वकर्मा ने प्रार्थी को फोन कर बैंक खाता बंद करने की बात कही. प्रार्थी को शंका होने पर जब उसने जानकारी हासिल की तो पता चला कि मोहित विश्वकर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके बैंक खाता व मोबाइल नम्बर का प्रयोग महादेव सट्टा संचालन में लेन-देन हेतु किया जा रहा था.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर मौदहापारा थाना में अपराध पंजीबद्ध आरोपियों की पड़ताल शुरू की गई. जांच के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा सटोरियों की पतासाजी करते हुए सटोरियों को पुणे महाराष्ट्र स्थित सांगरिया फेस-03 मेगा पोलिस हिंजेवाडी के एक फ्लैट में लोकेट किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा उक्त फ्लैट में रेड कार्यवाही किया गया. रेड कार्यवाही के दौरान फ्लैट में 5 व्यक्ति मिले, जो लैपटॉप व मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे.

सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा क्रिकेट मैच के दौरान महादेव सट्टा एप के रेड्डी अन्ना पैनल नं. 15 आई.डी. पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया. जिस पर सभी 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 मोबाइल फोन, 6 लैपटॉप, एक टैबलेट, 2 राउटर सहित कुल 12,50,000 रुपए जब्त किया गया.

मामले में रायपुर पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया, उनमें नागपुर निवासी अतुल भगवान पराते पिता भगवान मारूति पाटिल (25 साल), भिलाई निवासी विक्रांत रंगारे पिता रोहित कुमार रंगारे (29 साल), भिलाई निवासी अंशुल रेड्डी (30) पिता एसीबी रेड्डी, भिलाई निवासी देवेन्द्र कुमार विशाल उर्फ टिंकू पिता दीवाकर विशाल (30 साल) और कुशल ठाकुर पिता विजय ठाकुर (26 साल) शामिल है.

कार्यवाही में निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी मौदहापारा, एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, उपनिरी. मुकेश सोरी, सउनि प्रेमराज बारिक, किशोर सेठ, प्रआर महेन्द्र राजपूत, कृपासिंधु पटेल, वीरेन्द्र भार्गव, प्रेमराज बारिक, आर. सुरेश देशमुख, केशव सिन्हा, अविनाश देवांगन, मुनीर रजा, तुकेश निषाद, अभिषेक सिंह तोमर, नितेश राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button